– रात बनभूलपुरा में सनकी पति की करतूत, तलाश में जुटी पुलिस

हल्द्वानी, डीडीसी : हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रात चालव व्यापारी ने बच्चों के सामने दूसरी बीबी का गला रेत डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो। उसे शक था कि पत्नी उसके पीठ पीछे अपने पहले पति के सम्पर्क में थी। शनिवार रात हुई वारदात से इलाके में हड़कंप है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने के साथ कातिल की तलाश शुरू कर दी है।

गोपाल मंदिर बनभूलपुरा के पास रहने वाला यूनुस पुत्र बेरा मलिक चावल का थोक व्यापारी है। बताया जाता है कि यूनुस ने दो शादियां की थी। उसकी पहली बीवी सरताज को दो बच्चो है। जबकि दूसरी बीवी सीमा मूलरूप से बिहार की रहने वाली है और उसके चार बच्चे है। सीमा अपने पहले पति शाहदब पुत्र नजाकत हुसैन निवासी लाइन नम्बर 18 बनभूलपुरा को तलाक दे कर आई थी।

जबकि यूनुस ने सीमा को चैनल गेट इंद्रा नगर छोटी रोड में चार माह पूर्व ही किराए पर कमरा दिलाया था। दोनों करीब ढाई साल से साथ थे। बताया जाता है सीमा यूनुस को धोखा दे रही थी और यूनुस की पीठ पीछे अपने पहले पति के संपर्क में थी। इसी शक की वजह से दोनों के बीच पिछले चार दिनों से विवाद हो रहा था। शनिवार को यूनुस शक तब पुख्ता हो गया जब उसने सीमा और शाहदब के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सुन ली।

यूनुस का माथा गर्म हो गया। उसे लगा कि सीमा और शाहदब मिलकर उसे लूट रहे है। इसी के बाद रात करीब आठ बजे दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। आवेश में आकर यूनुस ने बड़े और धारदार चाकू से सीमा का गला रेत डाला। बताया जाता है कि जिस वक्त ये घटना हुई सीमा के बच्चे वही थे। मारपीट और चीख की आवाज पड़ोसी महिला ने भी सुनी। जब वह मौके पर पहुंची से कमरा खून से सना था और यूनुस मौके से फरार हो चुका था।

सूचना मिलते ही सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी और बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम भेजने के साथ ही यूनुस की तलाश में टीमें लगा दी गईं। एक टीम ने यूनुस की पहली पत्नी से पूंछताछ की। पूरे मामले में एसओजी को भी लगाया गया है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है। सीओ सिटी भूपेंद्र धौनी ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here