– पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई कुत्ते की दम घुटने से मौत की पुष्टि, पुलिस ने लिखी एफआईआर

Dog killed in Haldwani, DDC : हल्द्वानी में एक मालिक ने अपने ही पालतू कुत्ते को गला घोंट कर मार डाला। शराब पीने के बाद उसने अपने पालतू कुत्ते के साथ हैवानों की तरह बर्ताव किया और हत्या के बाद उसे दफनाने की तैयारी में था, लेकिन पकड़ा गया। काठगोदाम पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मल्ला काठगोदाम चौकी के पास रहने वाले रॉबिन कुमार पुत्र रेमंड रेलिनाल्ड ने काठगोदाम पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में विशाल कुमार उर्फ विवेक पुत्र अनिल कुमार का घर है। विशाल ने अपने घर में एक कुत्ता पाला था, जिसे वह भी खाना देते थे। आरोप है कि बीती 10 नवंबर की रात अपने पालतू कुत्ते की हत्या कर दी। रात करीब साढ़े 8 बजे जब वह घर से निकले तो देखा कि विशाल घर के बगल में ही खाली पड़ी जमीन में गड्ढा खोद रहा था।

पूछने पर उसने बताया कि कुत्ते का कांड हो गया। पास ही कुत्ता मरा पड़ा था और उसके गले में रस्सी कसी हुई थी। जिसके बाद उसने इसकी सूचना काठगोदाम पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेजा।

इधर, रॉबिन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि कुत्ते की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। जांच की जा रही है कि किन परिस्थितियों में कुत्ते की मौत हुई जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here