
– 17 अगस्त की चाकू से गोद कर की थी 35 साल के बेटे की हत्या
Haldwani News, DDC : बेटे के हत्यारोपी सेवादार की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। सेवादार हल्द्वानी उपकारागार में बंद था। वो बेटे की मौत के बाद से बदहवास हो चुका था। अफीम और शराब के लती सेवादार की जेल में हालत बिगड़ गई। उसे सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्साल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
सलविंदर सिंह (65) पुत्र जंगीर सिंह गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब का सेवादार था गुरुद्वारा स्थित सराय के कमरा नंबर 81-82 में परिवार के साथ रहता था। बताया जाता है कि 17 अगस्त की रात किसी बात को लेकर सलविंदर की अपने बड़े बेटे दलजीत सिंह (35) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आवेश में आकर सलविंदर ने दलजीत पर चाकू से हमलाकर दिया। इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे आनन-फानन में खटीमा स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
इस मामले में दूसरे बेटे ने पिता सलविंदर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। न्यायालय के आदेश पर 18 अगस्त को सलविंदर को हल्द्वानी उपकारागार भेज दिया गया। बताया जाता है कि 24 अगस्त को उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा, जहां बीते शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। सूत्रों का कहना है कि सलविंदर बेटे की मौत से अवसाद में था। अफीम और शराब की लत ने उसकी परेशानी और बढ़ी।
उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी और वह पहने कपड़ों में ही मल त्याग करने लगा था। जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि जेल में बंद सलविंदर सिंह को तबीयत खराब होने पर 24 अगस्त को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत गई।