
– उत्तर प्रदेश से मायके वालों के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम
हल्द्वानी, डीडीसी। पति से अनबन के बाद एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी। उसने घर मे रखी कॉकरोच मारने वाली दवा पी ली। महिला को एसटीएच में मौत हुई। मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस मृतका के मायके वालों का इंतजार कर रही है।
पुलिस के मुताबिक धानमिल निवासी उपासना (22) पत्नी सुमित राठौर मूल रूप से शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। वर्ष 2014 में उपासना की शादी हुई थी और उसे एक बेटा लक्ष्य है।
बताया जाता है कि रविवार को उपासना की पति से अनबन हो गई और उसने घर में रखी कॉकरोच मारने वाली दवा खा ली। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। उसे एसटीएच लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में मेडिकल चौकी पुलिस ने मृतका के मायके वालों से संपर्क साधा है। पुलिस का कहना है कि मायके पक्ष से लोगों के आने के बाद शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुमित एक सुनार की दुकान में काम करता है।