– नैनीताल रोड पर एक निजी अस्पताल में वार्ड ब्वॉय था युवक

हल्द्वानी, डीडीसी : प्रेमिका की मत का सदमा प्रेमी बकर्दाश्त नही कर पाया। मौत ने उसे इस कदर आहत किया कि उसने अपनी ही जान ले ली। प्रेमी ने अपनी ही शर्ट को फांसी का फंदा बनाया और सरेराह लटक गया। उसकी लाश तिकोनिया स्थित वन विभाग परिसर की दीवार के एक एंगल से लटका मिली। युवक हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में वार्ड ब्वॉय था।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने तिकोनिया के समीप वन विभाग परिसर की दीवार पर एंगल से शव लटका हुआ देखा। शव मिलने से आसपास सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने शव को नीचे उतारा। पूछताछ के बाद शव की शिनाख्त कौसानी बागेश्वर निवासी युवक के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि युवक का एक युवती से लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

कुछ समय पूर्व प्रेमिका की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। बताया जा रहा है कि वह नैनीताल रोड स्थित एक अस्पताल में वार्ड ब्वॉय का काम करता था। एसआई दिनेश जोशी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here