– रिपोर्ट दर्ज कराने से नाराज बेटे ने की जान से मारने की कोशिश
हल्द्वानी, डीडीसी : सौतेले बेटे की नीयत अपनी ही मां पर खराब हो गई। इस मामले में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई तो आरोपी बौखला गया। उसने घर में घुसकर पीड़िता को जान से मारने की कोशिश की। अब इस मामले में बनभूलपुरा पुलिस ने एक और रिपोर्ट दर्ज की है।
बनभूलपुरा पुलिस को दी तहरीर में महिला का कहना है कि बीते वर्ष उसके सौतेला बेटा जबरन उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। उसने शोर मचाया तो आरोपी ने थप्पड़ जड़ दिया। शोर सुनकर महिला का पति आ गया, लेकिन उसने भी बेटे का साथ दिया। इस मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने से नाराज सौलेता बेटा बीते सोमवार को फिर घर में घुस आया।
उसने पीटना शुरू किया और गला घोंट दिया। पीड़िता किसी तरह बचकर भागी तो आरोपी ने गली में उसे दबोच लिया और पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर जुटे इलाकाई लोगों ने किसी तरह महिला को बचाया, लेकिन आरोपी जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गाय। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।