– कहा, दहेज के लिए किया प्रताड़ित, बच्ची को की जान से मारने की कोशिश

हल्द्वानी, डीडीसी : एक महिला ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बनभूलपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि ससुरालियों ने दहेज के लिए बहू पर जुल्म की इंतहा कर दी। पीट कर उसके कान का पर्दा फाड़ डाला। उसकी छोटी सी बच्ची को भी पटक कर जान से मारने की कोशिश की और फिर तलाक, तलाक, तलाक कह कर घर से निकाल दिया। बनभूलपुरा पुलिस ने महिला के आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

वार्ड 33 साबरी मस्जिद इंद्रानगर बनभूलपुरा निवासी हिना परवीन पुत्र नूर हसन का शादी वर्ष 2019 में नूरी मस्जिद इंद्रानगर बनभूलपुरा निवासी अफसार पुत्र इकबाल अहमद से हुई थी। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के सामान से संतुष्ट नहीं थे। ससुर इकबाल अहमद, सास मुस्तकीम, जेठ अफजाल और पती अफसार दहेज में कार नही देने पर प्रताड़ित करने लगे। ये आरोप नंदों पर भी है। पीड़िता के पिता ने 2 लाख रुपए भी ससुरालियों को दिए, लेकिन प्रताड़ना नहीं रुकी। 1 वर्ष बाद बेटी के जन्म से ससुराली आग-बबूला हो गए।

पीड़िता को मारा और बच्ची को पटकर कर जान से मारने की कोशिश की। 2 वर्ष बीतने पर दूसरी बेटी पैदा हुई और उसे भी मारने की कोशिश की गई। पुलिस काउंसिलिंग के बावजूद प्रताड़ना नहीं रुकी और ससुरालियों ने पीट कर कान का पर्दा फाड़ दिया। महिला ने जेठ पर बदनियती का आरोप भी लगाया। कहा, इसी वर्ष 21 जनवरी को तीन बार तलाक बोल कर पति ने तलाक दे दिया और मेरी दुग्धमुही बच्ची व तीन साल की बच्ची के साथ घर से धक्के देकर निकाल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here