– होली के दिन हर्षिता की मौके पर हो गई थी मौत, दूर तक घिसटती गई थी लाव्या
हल्द्वानी, डीडीसी : हल्द्वानी में होली के दिन तेज रफ्तार सफारी की चपेट में आईं स्कूटी सवार सलेहियों में हर्षिता की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि सहेली लाव्या गंभीर रूप से घायल हो गई थी। लाव्या की सांसें अब भी वेंटीलेटर पर चल रही है। वहीं अब इस घटना का टू साइड cctv फुटेज सामने आया है।
रुपनगर मुखानी निवासी हर्षिता पुत्री संजीव वर्मा से मिलने उसकी सहेली लाव्या घर आई थी। होली मिलने के बाद हर्षिता, लाव्या को स्कूटी से उसे घर छोड़ने जा रही थी। हीरानगर स्थित केवीएम स्कूल के पास सामने से आई पुलिस लिखी तेज रफ्तार सफारी ने स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी। भीषण हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। हर्षिता की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लाव्या को तेज रफ्तार सफारी सवार कई मीटर तक खींचता ले गया।
लाव्या को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक लाव्या को वेंटीलेटर पर रखा गया है। गुरुवार रात तक लाव्या की हालत नाजुक बनी हुई थी, लेकिन शुक्रवार सुबह चिकित्सकों ने उसकी हालत में कुछ सुधार पाया। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक लाव्या को पेट से निचले हिस्से में गंभीर चोट है और उसे पूरी तरह स्वस्थ होने में समय लग सकता है।
कार में सवारों को लेकर उठ रहे सवाल
हादसे के बाद कार सवार ने भागने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बावजूद इसके शहर में चर्चा का माहौल गर्म है। चर्चा है कि कार में सिर्फ एक सवार नहीं था, बल्कि दो से तीन लोग थे। इन लोगों में एक बड़े अधिकारी का बेटा भी बताया जा रहा है। हादसे को अंजाम देने वाली जिस कार के बिकने की बात कही जा रही है, उस पर यकीन करना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। हालांकि पुलिस का दावा है कि हादसे की हर एंगल से जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।