– दोस्त के आने के वक्त घर से सीसीटीवी बंद कर देती थी बीबी

हल्द्वानी, डीडीसी : बाजार से पति घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक पीटने के बाद जब दरवाजा खुला तो अंदर पत्नी एक गैर मर्द के साथ थी। इसकी वजह पूछने पर पत्नी व उसका दोस्त बिफर गया और दोनों ने मिलकर उसे पीट डाला। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

टीपीनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाले युवक ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह यहां पत्नी व छह साल की बेटी के साथ रहता है। पत्नी विद्यालय में शिक्षिका है। पीड़ित पति का कहना है कि बीती 18 मार्च को जब वह घर पहुंचा तो घर के बाहर एक गाड़ी खड़ी थी।

आरोप है कि खटखटाने के बावजूद काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला और जब पत्नी ने दरवाजा खोला तो उसके साथ अंदर अभिषेक बख्शी नाम का व्यक्ति था। जब पति ने अभिषेक की घर में मौजूदगी की वजह पूछी तो पत्नी नाराज हो गई और दोनों मिलकर उस पर हमला कर दिया। उसे बुरी तरह पीटा, लेकिन पीड़ित के साथ गए युवक ने बीच-बचाव कर उसे बचा लिया।

दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने जब घर में लगे सीसीटीवी चेक किए तो पता लगा कि अभिषेक के आने और जाने के समय तक सीसीटीवी बंद कर दिए जाते थे। आरोप है कि बीते वर्ष 4 अक्टूबर को पत्नी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया था। उपचार के बाद दोनों में समझौता भी हो गया। पीड़ित ने शक जाहिर किया है कि पत्नी न सिर्फ उसे झूठे केस में फंसा सकती है, बल्कि दोनों मिलकर उसकी हत्या कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here