– पुलिस ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए जारी किया रूट प्लान

हल्द्वानी, डीडीसी। नए साल का जश्न मनाने अगर नैनीताल जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए खास है। अपने वाहन से आने वाले अगर पहले से होटल बुक कराके पहुंचेंगे तो परेशानी नही होगी। अन्यथा जहां तहां पूंछतांछ होगी और हो सकता है कि आप नैनीताल भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। छोटे- बड़े वाहनों के लिए 30 दिसंबर 1 जनवरी के लिए रास्ते निर्धारित कर दी गए हैं। स्थानीय लोगों को इस व्यवस्था से अलग रखा गया है।

पुलिस के मुताबिक नैनीताल के जिन होटलों में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है और जिनकी बुकिंग है उन होटलों की पार्किंग क्षमता के अनुकूल आगंतुक पर्यटकों को बिना किसी प्रतिबंध के आने दिया जाएगा। नैनीताल शहर में पार्किंग की क्षमता लगभग 1200 है। पार्किंग स्थल फुल होने पर रूसी बाईपास-2 की अस्थाई पार्किंग में वाहन पार्क किए जाएंगे। पर्यटक यहां से शटल सेवा का इस्तेमाल करेंगे।

भवाली रोड से आने वाले वाहनों को रूसी बाईपास-2 की पार्किंग में ही पार्क किए जाएंगे। जबकि कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहनों को रुसी बाईपास-1 की नारायण नगर पार्किंग में पार्क किया जाएगा। इन पार्किंग की क्षमता करीब पांच हजार वाहनों की है। नैनीताल शहर में प्रतिदिन की तरह शाम 6 बजे से 8 बजे के मध्य अपर माल रोड में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। जू रोड मालवाहक वाहन प्रातः 9 से रात्रि 9 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे। अपर व लोअर माल रोड पर वाहन की पार्किंग प्रतिबंधित होगी।

कैंची धाम मंदिर, अल्मोड़ा और मुक्तेशर जाने वाले ध्यान दें
कालाढूंगी रोड से आने वाले पर्यटक वाहनों को मल्लीताल रूसी बाईपास से डायवर्ट करते हुए तल्लीताल रूसी बाईपास 2 नंबर 1 बैंड ज्योलिकोट से कैची धाम भवाली, अल्मोड़ा एवं मुक्तेश्वर के गंतव्य को भेजा जाएगा। हल्द्वानी रोड से भीमताल, मुक्तेश्वर, भवाली, कैंची धाम मंदिर व अल्मोड़ा जाने वाले वाहनों को एचएमटी भीमताल तिराहा से डायवर्ट एवं द्वितीय चरण में नंबर 1 बैंड ज्योलिकोट कोट से बाया मस्जिद तिराहा भवाली होते हुए भवाली, मुक्तेश्वर, कैंचीधाम मंदिर एवम अल्मोड़ा को भेजा जाएगा।

रामनगर में सुबह 9 से रात 9 बजे तक बड़े वाहन प्रतिबंधित
रामनगर में सुबह 9 से रात 9 बजे तक बड़े वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। काशीपुर से गढ़वाल, रानीखेत, भतरोजखान जाने वाले शिवलालपुर चुंगी, चोरपानी, कोटद्वार रोड, लखनपुर चौराहा से आमडडा होते हुए जाएंगे। काशीपुर से हल्द्वानी या नैनीताल जाने वाले शिवलालपुर चुंगी, भवानीगंज, किंगडम तिराहा से कोसी नया पुल होते हुए जाएंगे। रानीखेत रोड से काशीपुर जाने वाले लखनपुर से कोसी बैराज, शिवलालपुर चुंगी होते हुए जाएंगे। रानीखेत रोड से हल्द्वानी जाने वाले कोसी बैराज होते हुए जाएंगे।

हल्द्वानी में सुबह 9 से रात 9 बजे तक रहेगा डायवर्जन
हल्द्वानी में 30 दिसंबर और एक जनवरी को सुवह 9 से रात्रि 9 बजे तक डायवर्जन रहेगा। रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले बड़े वाहनों को शीतल होटल तिराहे से तीनपानी बाईपास, गौलापार होते हुए काठगोदाम की ओर जाएंगे। बरेली रोड के वाहन गौलापार से काठगोदाम जाएंगे। कालाढूंगी से आने वाले लालडॉट तिराहा, पनचक्की नैनीताल रोड पर निकलेंगे। भीमताल-नैनीताल रोड के वाहन नारीमन तिराहा से गौला बाईपास होते हुए बरेली रोड की ओर जाएंगे। गौलापुल रेलवे क्रांसिंग से बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here