
– शासन से कुल 8 तबादले किए गए
IPS Transfer News, DDC : आईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट का तबादला कर दिया गया है। एसपी विजिलेंस प्रह्लाद नारायण मीणा अब नैनीताल जिले के नए एसरसपी हैं। प्रदेश भर में कुल 8 आईपीएस के तबादले हुए है।
शासन से जारी आदेश के मुताबिक आईजी कुमाऊँ रहे डॉ नीलेश आनंद भरणे को आईजी पीएंडएम बनाया गया है। उनके स्थान पर अभिसूचना में तैनात आईपीएस डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को कुमाऊं का डीआईजी नियुक्त किया है। एसएसपी नैनीताल रहे पंकज भट्ट को 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में सेनानायक बनाया है। एसपी विजिलेंस रहे प्रह्लाद नारायण मीणा अब नैनीताल जिले के कप्तान होंगे।
– इसी तरह हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह को देहरादून एसएसपी बनाया गया है।
– प्रमेंद्र डोबाल को एसपी चमोली से हरिद्वार एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है।
– हरिद्वार में एसपी क्राइम के रूप में तैनात रेखा यादव को चमोली का एसएसपी बनाया गया है।