– हैड़ाखान से बारातियों को लेकर गौलापार जा रहा था टैंपो ट्रैवलर
हल्द्वानी, डीडीसी। हैड़ाखान से बारात लेकर गौलापार जा रहे टेंपो ट्रैवलर का ब्रेक फेल हो गया। पहाड़ से उतरते ट्रैवलर से सामने से आ रही स्कूटी और बाइक को चपेट में लिया। स्कूटी और ट्रैवलर खाई जा समाए। जिसमे स्कूटी सवार महिला सिपाही की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। काठगोदाम पुलिस ने घायलों को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
सोमवार को टेंपो ट्रैवलर संख्या यूके 04पीए 0821 गजार स्युड़ा हैड़ाखान से 14 बारातियों को लेकर गौलापार दौलिखत्ता के लिए निकला। काठगोदाम थाने से करीब चार किमी ऊपर हैड़ाखान रोड पर ट्रैवलर का ब्रेक फेल हो गया। तेजी से लुढ़क रहे ट्रैवलर ने स्कूटी सवार यूपी 87 एफ 0919 व बाइक संख्या यूके 04 एक्स 9535 को अपनी चपेट में ले लिया।
स्कूटी पर आरपीए की महिला सिपाही रेनू व कमलेश, जबकि बाइक पर आरपीएफ के एसआई दिनेश मीणा व महिला कांस्टेबल सविता सवार थे। स्कूटी समेत खाई में गिरी रेनू की मौके पर मौत हो गई, जबकि एसआई दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों वाहनों को टक्कर मारने के बाद टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गया, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद एक पेड़ से टकराकर रुक गया। ट्रैवलर में सवार आधा दर्जन लोग घायल है। सूचना मिलते ही काठगोदाम पुलिस मौके पर जा पहुंची और रेनू, कमलेश व दिनेश को हालत नाजुक होने पर निजी अस्पताल भेजा। दिनेश को दिल्ली रेफर कर दिया गया है।
टेम्पो ट्रैवलर में सवार बताती
1-दीवान सिंह पुत्र खीम सिंह निवासी चमौली ओखलकांडा
2- दीपा चिलवाल पुत्री गंगा सिंह निवासी गौलापार काठगोदाम
3-हर्षित गोस्वामी पुत्र पूरन नाथ गोस्वामी निवासी दौलिखत्ता गौलापार
4- खुशाल सिंह पुत्र चंदन सिंह
5- निर्मला बिष्ट पत्नी आनंद सिंह निवासी शक्तिफार्म उधमसिंहनगर
6-शंकर सिंह बिष्ट पुत्र दान सिंह बिष्ट निवासी शक्तिफार्म उधमसिंहनगर
7-टीकम सिंह पुत्र स्व0 बची सिंह निवासी शक्तिफार्म उधमसिंहनगर
8-हर्षित बिष्ट पुत्र टीकम सिंह निवासी शक्तिफार्म उधमसिंहनगर
9-तारा बिष्ट पत्नी शिवराज सिंह निवासी शांतिपुरी उधमसिंहनगर
10-विमला पत्नी नारायण सिंह निवासी शांतिपुरी उधमसिंहनगर
11-दीपा बिष्ट पुत्री जोत सिंह बिष्ट निवासी गौलापार
12-मनीषा फर्त्याल पुत्री नयाल सिंह निवासी लालकुआं
13-हिमांशु बिष्ट पुत्र नारायण निवासी शक्तिफार्म उधमसिंहनगर
14-नेहा बिष्ट पुत्री नारायण सिंह निवासी गोविंदनगर शक्तिफार्म उधमसिंहनगर