
– सूदखोर को दबोचने गए रुद्रपुर सीओ को सूदखोर ने कार से कुचलने की कोशिश की
रुद्रपुर, डीडीसी। महज एक प्रतिशत पर लाखों का कर्ज बांटने वाला सूदखोर चिराग अग्रवाल कर्जदारों को नंगा करके नागिन डांस कराता था। सही से नागिन डांस न करने पर उन्हें पीटता, गालियां देता और उनका वीडियो बनाता था। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो गया। नंगा नागिन डांस देखने के शौकीन सूदखोर पर जब पुलिस ने शिकंजा कसा तो इस दुस्साहसी ने रुद्रपुर के सीओ को सरेराह अपनी कार से कुचलने की कोशिश की।
सूदखोर के घर पर होता था नंगा नागिन डांस
आवास विकास निवासी सूदखोर चिराग अग्रवाल कर्ज बांट कर अपने जाल में व्यापारियों को फंसाता और फिर मनमाने तरीके से वसूली करता। पीड़ित व्यापारी ने चिराग अग्रवाल के साथ चार अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। कर्ज वसूली के लिए यह लोग चिराग अग्रवाल के आवास विकास स्थित घर पर कर्जदार को मिलने के बहाने बुलाते और मारपीट करते। जिसके बाद नंगाकर उनसे डांस कराया जाता और अश्लील वीडियो बनाते। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों की वसूली करते थे।
आनंद बिहार निवासी व्यापारी ने पुलिस को एक वीडियो उपलब्ध कराया हैं। बाद में एक व्यापारी ने दूसरा वीडियो पुलिस को दिया, जिसमें वो बिल्कुल निर्वस्त्र दिख रहा है। उस व्यक्ति को गालियां बककर नागिन धुन पर डांस करने को कहा जा रहा है। रोता हुआ पीड़ित जब सही से डांस नहीं कर पा रहा है तो उसे बुरी तरह पीटते हुए लेटकर डांस स्टेप करने को कहा जा रहा है। जब पीड़ित सूदखोर के मनमाफिक डांस नहीं कर पाता तो उसे बुरी तरह पैरों से मारा जाता।
19 चेक, तीन तोला सोना और कार रखी गिरवी
व्यापारी ने एक प्रतिशत ब्याज पर चिराग से 2.57 लाख रुपए लिए थे। बतौर गिरवी व्यापारी ने 19 चेक, तीन तोला सोना व स्विफ्ट कार चिराग को दी थी। व्यापारी ने कर्ज और ब्याज के 3.17 हजार रुपए चिराग को लौटा दिए, लेकिन चेक, कार और जेवर उसे वापस नहीं मिले। क्योंकि चिराग उससे 5.48 लाख रुपये की वसूली मांग रहा था। 31 दिसंबर 2021 को चिराह ने व्यापारी को आवास विकास में गनपति होटल के सामने स्थित अपने दफ्तर में बुलाया। जहां मारपीट कर अंडरवियर में उसकी वीडियो बनाई गई।
सीओ पर अटैक के बाद जाम लगाकर रुकवाई चिराग की कार
व्यापारी की शिकायत और एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेश पर पुलिस ने चिराग के आवास विकास स्थित दफ्तर पर छापेमारी की, लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर निकल भागा। सूचना पर सीओ सिटी अभय प्रताप ने तीनपानी पर घेराबंदी की। पुलिस पेट्रोल कार और सीपीयू की स्कार्पियों चिराग का पीछा कर रही थी। तीनपानी में चिराग ने सीओ को कार से कुचलने की कोशिश की और किच्छा की ओर भाग निकला। सीओ सिटी, इंस्पेक्टर विक्रम राठौर, सीपीयू, पुलिस पेट्रोल कार हूटर बजाते उसका पीछा करने लगे। राधा स्वामी सत्संग से आगे जाकर सीओ के चालक ने अपनी गाड़ी को सर्विस रोड पर उतार दिया। कट पर उसे घेरने का प्रयास किया, लेकिन चिराग वहां से भी भाग निकला। शिमला पिस्तौर पर सैकड़ों लोगों ने कार के पीछे हूटर बजाती पुलिस के वाहनों को बेतरतीब ढंग से भागते हुये देखा। आगे जाकर चिराग ने कट पर यू टर्न लिया और रुद्रपुर की ओर भागने लगा। तभी सीओ ने वायरलेस पर संदेश जारी कर तीनपानी पर ट्रैफिक रोकने को कहा। जिससे जाम में फंसकर चिराग भाग न सके। तब जाकर कहीं आरोपी पकड़ा गया। पुलिस ने चिराह के साथी गोविंद ढाली को भी धर लिया है।
दोपहर में वीडियो संज्ञान में आने पर सीओ सिटी को इस मामले को देखने को कहा गया था। ये लोग पहले दस प्रतिशत तक ब्याज पर पैसा देते थे। बाद में ऐसे वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करते थे। यह फाइनेंस का काम रजिस्टर्ड नहीं है। घेराबंदी के दौरान इसने भागने का प्रयास किया गया और सीओ पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। फिलहाल, चिराग अग्रवाल व गोविंद ढाली को पकड़ा गया है। दो तहरीरों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अभी इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होंगी।
– मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधम सिंह नगर।