– एक्सपर्ट मानते हैं ये है दूसरी लहर के जाने का संकेत

नई दिल्ली, डीडीसी। देश मे कोरोना से हो रही मौतें हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही है। आलम ये है कि मौतों की रफ्तार कोविड संक्रमण से भी तेज है और एक्सपर्ट इसे सुखद समाचार बता रहे हैं। देश मे पिछले 24 घंटों में साढ़े 4529 लोगों की मौत हो गई। इसके इतर देश मे संक्रमण को रफ्तार लगातार कम हो रही है। पिछले 24 घंटों में देश में 2 लाख 67 हजार 334 मामले सामने आए हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि संक्रमण दर में कमी और मौतों का ग्राफ बढ़ना एक बात का संकेत है कि दूसरी लहर ढलान पर है और जल्द ही भारत को दूसरी लहर से निजात मिल जाएगी। अगर लोग एहतियात बरतेंगे तो देश तीसरी लहर से भी बच सकता है।

बढ़ा कोरोना को मात देने वालों का भी आंकड़ा
कोरोना के मामलों के साथ देश में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना संक्रमण से 3 लाख 89 हजार 851 लोग ठीक हुए हैं। ये आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है। देश में अब तक कुल 2 करोड़ 19 लाख 86 हजार 363 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना की रिकवरी के साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी तेजी से कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 27 हजार 46 एक्टिव केस कम हुए हैं। जिससे फिलहाल देश में कोरोना का सक्रिय आंकड़ा गिरकर 32 लाख 26 हजार 719 पर आ गया है।

अब तक 32 करोड़ से ज्यादा जांचे, 18 करोड़ से ज्यादा का टीकाकरण
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए मंगलवार को देश भर में 20,08,296 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक 32 करोड़ 3 लाख एक हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 18,58,09,302 लोगों को टीका लगाया चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here