– रुदपुर में पुलिस और एसओजी के चंगुल से भाग निकला ओसो का दाहिना हाथ कमालुद्दीन
हल्द्वानी, डीडीसी। आईपीएल टी-20 के सबसे बड़े बुकी आशीष त्रिपाठी उर्फ ओसो पर पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। शनिवार रात एसओजी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उत्तराखंड के सबसे बड़े बुकी ओसो का दाहिना हाथ कमालुद्दीन ट्रांजिट कैंप थाना इलाके से भाग निकला। जबकि दो गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने मौके से हजारों रुपयों के साथ उपकरण बरामद किए गए हैं।
बगैर नम्बर की स्कूटी से भागा कमालुद्दीन
डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने बताया कि रविवार रात एसओजी और पुलिस ने ट्रांजिट कैंप में राकेश शर्मा उर्फ पंडित के मकान की गली में छापेमारी की। यहां आईपीएल का सट्टा चल रहा था। पुलिस ने यहां से ओम प्रकाश पुत्र रतन लाल व जमालुद्दीन पुत्र सरफुद्दीन निवासी जगतपुरा ट्रांजिट कैंप को गिरफ्तार कर 19 हजार रुपए, स्कूटी, एलसीडी और रजिस्टर बरामद किया। जबकि ओसो का दाहिना हाथ कमालुद्दीन बगैर नम्बर की स्कूटी से भाग निकला।
नेपाल में केसिनो चलाते हैं ओसो और कमालुद्दीन
डीआईजी ने बताया कि फरार सटोरिया टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े बुकी सितारगंज निवासी विशाल त्रिपाठी उर्फ ओसो का दाहिना हाथ कमालुद्दीन निवासी जगतपुरा ट्रांजिट कैंप है। कमालुद्दीन मौके से बिना नंबर की स्कूटी से भाग निकला है। ओसो और कमालुद्दीन पार्टनरशिप में नेपाल में कैसीनो भी चलाते हैं। कमालुद्दीन रुद्रपुर का सबसे बड़ा बुकी है।
पूरे राज्य में फैले है ओसो के गुर्गे
आईपीएल में सट्टे की कमान रुद्रपुर में कमालुद्दीन के हाथ है। जबकि ओसो के गुर्गे पूरे रराज्य में फैले है। पुलिस ने इनकी एक लिस्ट जारी की है। जिसमें राकेश शर्मा उर्फ पंडित, इमरान उर्फ मुर्गा निवासी ट्रांजिट कैंप, उमेश गुप्ता निवासी गदरपुर, भवानी सिंह निवासी लोहियाहेट झनकइया, गिरधर सिंह बिष्ट उर्फ बादशाह निवासी सितारगंज, परवेज खान निवासी बैलजूड़ी कुंडा है। जबकि नैनीताल में संजय कुमार अरोड़ा उर्फ पन्ना भाई निवासी गुरुनानकपुर भोटिया पड़ाव, सुशील कुमार निवासी रामपुर रोड हल्द्वानी भी बड़े बुकी हैं। ये सभी विशाल त्रिपाठी को सट्टा देते हैं।
कुर्क होगी कमालुद्दीन की करोड़ों की संपत्ति
हल्द्वानी। सट्टे के कारोबार से कमालुद्दीन ने करोड़ों की संपत्ति जुटाई है। फरार कमालुद्दीन का जगतपुरा, ट्रांजिट कैंप और आवास विकास में एक-एक मकान है। जबकि मैट्रोपॉलिस व ओमैक्स सिटी में एक-एक फ्लैट सट्टे की रकम से खरीदा है। केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में करीब 80 लाख रुपए जमा हैं। एक क्रेटा कार, दो स्कूटी व एक एंबुलेंस सट्टे के पैसों से खरीदी गई है। अब पुलिस इन सारी संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी कर रही है।