– कानपुर में समाजसेवी संगठनों ने मिलकर बढ़ाये मदत को कदम
कानपुर, डीसीसी। कोरोना की दूसरी लहर देश पर कहर बन कर टूटी। इसका कहर अभी थमा नही है और तीसरी लहर की आशंका मुंह बाए खड़ी की है। इन सबके बीच जिंदगी बचाने के लिए मौत से जंग जारी है और अब समाजसेवी संगठनों ने इसकी जिम्मेदारी उठा ली है। ताजी नजीर पेश की है कानपुर के समाजसेवी संगठनों ने। जहां कई संगठन एक साथ एक मंच पर आए और मदद को कदम एक साथ आगे बढ़ाए।
अस्पताल को सौंपे 25 लाख के उपकरण
इस मुहीम से कोविड वारियर्स सपोर्टिंग इंडिया, प्रखर अवस्थी चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रोविंसियल इंडस्ट्रीज एसोसियशन, पार्श्वनाथ चैरिटेबल सेंटर और रोटरी क्लब जुड़े हैं। जिन्होंने 12 बाइपेप मशीन, 12 इमरजेंसी सर्जिकल ट्राली, 12 फ़ूड ट्राली व पीपी किट मेडिकल कालेज से सम्बद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय को सौंपी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने अपने हाथों से उपकरण सौंपे। इनकी कीमत तकरीबन 25 लाख है।
‘पुनीत कार्य का हिस्सा बनने पर गर्व’
कैबनेट मंत्री सतीश महाना ने संस्था के लोगो की काफी सराहना की। कहा, पीआईए एसोसियशन द्वारा मेडिकल उपकरणों को सौपा गया है और इस पुनीत कार्य में सहभागिता देने पर मुझे गर्व हो रहा है। पीआईए ने 25 लाख के मेडिकल उपकरण मेडिकल कालेज को दिया है। इसलिए वो बधाई के पात्र है और ईश्वर की कृपा इनपर बनी रहे।
‘बड़े व्यवसायी आए मदद को आगे’
पीआईए लगातार इस कोरोना काल में अपनी सहभागिता देता आ रहा है। पीआईए के अध्यक्ष ब्रजेश अवस्थी ने इस पुनीत अवसर पर हर्ष के साथ बताया कि विदिशा डिटर्जेंट बनाने वाले कमल कटेरिया का हमेशा से योगदान रहा है। उन्होंने गरीबो के खाने का इंतजाम किया है और जिनकी मौत हुयी उनके शव को पहुंचाने के लिए गाड़ियों का प्रबंध किया। उन्होंने कहा बहुत सी संस्थाए कोरोना में लगी हुई है। इसलिए जिनको ईश्वर ने बहुत कुछ दिया है वो भी इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दे।