पटना, डीडीसी। एक वक्त था जब कहा जाता था कि जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक रहेगा बिहार में लालू। हालांकि अब लालू जेल में हैं और वो बिहार की नहीं झारखंड की जेल में, लेकिन लालू जेल में बैठे-बैठे ही राजनीतिक बिसात पर चालें चल कर नीतीश की सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं। इसको लेकर अब लालू और बीजेपी के एक वर्तमान विधायक के बीच षड़यंत्र का ऑडियो वायरल हो रहा है।
भागलपुर की पीरपैंती सीट से बीजेपी के टिकट पर जीते ललन पासवान का दावा है कि लालू प्रसाद यादव ने उन्हें राजद का साथ देने के लिए जेल से फोन किया था और कहा था कि कल के स्पीकर के चुनाव में वह गैरहाजिर रह कर महागठबंधन का साथ दें। अगर कोई अनुपस्थित रहने की वजह पूंछता है तो कह देना कि कोरोना हो गया है। इसके बदले में उन्हें राजद आगे बढ़ाएगी। इन सबके बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। ललन पासवान की मानें तो जब लालू के फोन आया तो वह बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ उनके आवास पर थे।

