फिरोजाबाद, डीडीसी। गुरू जी एक बात तो साफ है कि कोरोना न किसी का रिश्तेदार है और न ही इसे इस बात से फर्क पड़ता है कि आप गम में गुमशुम हैं या खुशियों के आसमान की ऊंचाई नाप रहे हैं। ये तो बस इतना जानता है कि कहीं रास्ते में टकरा गए तो छोड़ेगा नहीं। सीधी और कड़वी जुबान में कहूं तो ये है गुरू जी कि ‘चूके तो टपके’। ऐसा ही चूक एक दूल्हे ने की और कोरोनो ने उसे दस दिन भी टिकने नहीं दिया। दूल्हे को कोरोना लीला और साथ ही दस दिन की दुल्हन को बेवा कर गया। अभी और कई लोग अस्पताल में हैं, जो इस खुशी में झूम-झूम कर नाचे थे।
ये पूरा मसला उस उत्तर प्रदेश का है, जिसे देख कर लगता ही नहीं कि कोरोना जैसा कुछ भी वहां है। ऐसा ही एक लापरवाह जिला है फिरोजाबाद। चूडिय़ों के  नाम पर पूरे देश में रसूख रखने वाले इस फिरोजाबाद में बीती चार दिसंबर को एक दुल्हन की चूडिय़ों को चकनाचूर कर दिया। ये वाक्या है गांव नगला सावंती का। यहां एक नौजवान का ब्याह, एक सुंदर युवती से तय हुआ। बीती 25 नवंबर को धूमधाम से दोनों की शादी कर दी गई। परिवार दोस्त, नाते और रिश्तेदारों से भरा था। खुशियों के इस घर में शादी का जश्न भी पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ मनाया गया। बस ख्जश्न में डूबे लोगों को इतना याद नहीं रहा जश्न पर कोरोना की क्रूर नजर पड़ चुकी है। बेफिक्रे और लापरवाह इन लोगों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा और इसका सबसे पहला शिकार वो बना जिसके नाम पर ये पूरा जश्न आयोजित किया गया था। यानि दूल्हा, शादी के अगले दिन से ही दूल्हे को सर्दी, जुकाम और कफ की शिकायत हो गई। दूल्हे के स्वास्थ में अचानक आए इस बदवाल पर किसी ने गौर नही किया। दूल्हा भी बेफिक्र घूमता और लोगों को कोरोना तोहफे में देता फिर रहा था। कुछ दिन बाद दूल्हे की तबियत बिगडऩे लगी और दूल्हे जैसे लक्षण अन्य लोगों में दिखने लगे। परिवार और रिश्तेदारों को मिला कर कुल नौ लोग कोरोना से संक्रमित हो गए। बावजूद इसके किसी की भी कोरोना जांच कराने की जहमत नहीं उठाई गई। इसका अंजाम यह हुआ कि 4 दिसंबर को दूल्हे की मौत हो गई। बात के बाद जब शव की जांच कराई गई तो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद तो नई नवेली दुल्हन, दूल्हे की मां के साथ भाभी और भाभी समेत कुल नौ लोग पॉजिटिव आ गए। शादी का सारा जश्न काफूर हो गया। मौत पर पहले तो लोग खूब रोए, लेकिन फिर उनकी ही जान के लाले पड़ गए। अब सभी का इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here