लखनऊ, डीडीसी। उसे बाली उम्र में ही गांव के छोरे से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ता उसके पहले ही छोरे की नीयत में खोट आ गया। उसने अपनी नाबालिग प्रेमिका का अपने भाई के साथ मिलकर अपहरण कर लिया और फिर वो सब कर डाला जिसकी नाबालिग ने कल्पना भी नही की थी। अब मामला पुलिस की चौखट पर है और एक आरोपी भाई सलाखों के पीछे। दूसरा कहां है, पुलिस तलाश में जुटी है।
मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का है। बताया जाता है यहां रहने वाली एक नाबालिग लड़की को गांव के ही एक लड़के से प्यार हो गया। नजर-नजर में शुरू हुई मोहब्बत कब मुलाकात तक पहुंची पता ही नही लगा। प्रेमी नाबालिग नही था। इन मुलाकातों में प्रेमी अपनी प्रेमिका के बेहद करीब आ गया, लेकिन नाबालिग प्रेमिका ने उसे हद पार नहीं करने दी। ऐसा कई बार हुआ और यही बात प्रेमी को अखरने लगी। जब प्यार से बात नही बनी तो प्रेमी ने बलात्कार का इरादा बना लिया। उसने षड्यंत्र रचा और अपने सगे भाई को भी इसका हिस्सा बना लिया। बताया जाता कि एक रात नाबालिग शौच के लिए घर से बाहर गई थी और जब लौट कर घर पहुंची तो कमरे की खिड़की बंद करना भूल गई। इसी बीच सगे भाई खिड़की के रास्ते कमरे में दाखिल हुए और नाबालिग को दबोच लिया। मुंह दबा होने की वजह से वह मदद के लिए चीख भी नही पाई। आरोपी उसे उठा ले गए और उसके साथ बलात्कार किया। रात बेटी के घर से गायब होने की भनक घरवालों को लगी तो वह तलाश में जुट गए। इधर, लड़की के घरवालों के आने की भनक लगते ही आरोपी मौके से चंपत हो गए। मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। आनन-फानन में पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी धर दबोचा, जिससे पूछतांछ की जा रही है। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस में बताया कि आरोपी और पीड़िता एक दूसरे को पहले से जानते थे।

