
– गुरुग्राम में मुंहबोले भाई के साथ मिलकर माशूका ने दिया सनसनीखेज वारदात को अंजाम
गुरुग्राम, डीडीसी। गुरुग्राम पुलिस ने कल देर शाम सेक्टर-56 थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक की हत्या मामले में 24 वर्षीय युवती और उसके मुंह बोले भाई को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। दरअसल कल देर शाम गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक और युवती किसी ऑटो चालक को लाठी डंडों से बेरहमी से पीट रहे हैं।
पुलिस पहुंची तो आखिरी सांसे गिन रहा था आशिक
मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने युवक को गंभीर हालात में पाया जो कि आखरी सांसे गिन रहा था। वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम की माने तो युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
माशूका और मुंहबोला भाई हिरासत में
शुरुआती तफ़्तीश में वारदात में युवती और युवक के शामिल होने की बात सामने आई थी। जिसके बाद हरकत में आई गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के इस सनसनीखेज मामले में हत्यारोपी युवती सोनिया और उसके मुंहबोले भाई याकूब को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।
मां-बाप की मर्जी से शादी करना चाहता था आशिक
माशूका ने अपने आशिक की हत्या को केवल इसलिए अंजाम दे डाला क्योंकि उसका आशिक आसिफ अपने मां-बाप की मर्ज़ी से शादी के बंधन में बंधने वाला था। पुलिस की मानें तो इसी विवाद को लेकर दोनों में काफी समय से तकरार चल रही थी।
3 साल से चल रहा था अफेयर
माशूका सोनिया आसिफ पर दबाव बना रही थी कि वो अगर शादी करे तो बस उसके साथ। एसीपी क्राइम की माने तो मृतक आसिफ और सोनिया का अफेयर बीते 3 साल से चल रहा था, लेकिन मां बाप के दबाव के चलते आसिफ़ उनकी मर्जी की लड़की से शादी करने को मजबूर हो गया। बस इसी विवाद के चलते सोनिया ने अपने आशिक की हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली।
लाठी-डंडा और लोहे की रॉड बरामद
वहीं गुरुग्राम पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लाठी-डंडे और लोहे की रॉड को बरामद कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है। पुलिस की माने तो दोनों हत्यारोपी यूपी के रहने वाले है और गुरुग्राम में रह कर छोटा-मोटा काम कर रहे थे।