
– पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया
बस्ती, डीडीसी। उत्तर प्रदेश के बस्ती में अवैध संबंधों की पटकथा पर लिखी प्रेम कहानी का रक्तरंजित अंत हुआ। अपनी बहन के प्यार में फिदा साली ने अपने ही पति की हत्या का षड्यंत्र रचा। उसने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति को नदी में डुबो कर मार डाला। आरोपी पत्नी गुड़िया के तीन बच्चे हैं।
शराब पिला कर उतारा मौत के घाट
मृतक के चचेरे जीजा जगन्नाथ प्रसाद वर्मा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पहले तो मृतक को खूब शराब पिलाई फिर उसे सरयू नदी में फेंक दिया, जहां मृतक विनोद की नशे में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण डूबना ही बताया गया है।
सीसीटीवी से मिला हत्या का सुराग
मामला तब जाकर खुला जब चारों की शराब पीते पचवस ढाबे की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हत्थे लगी। जिसमे अभियुक्त जगन्नाथ, विमलेश, राजन मृतक विनोद के साथ शराब के नशे कार में बैठते देखा। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त गुड़िया सहित उसके प्रेमी और हत्या में शामिल दो अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग की गई गाड़ी भी पुलिस ने बरामद की है। इस घटना की पूरे जिले में चर्चा है। कोई यकीन नहीं कर रहा कि तीन बच्चों की मां प्रेम में पागल हो कर अपने ही पति की हत्या करवा सकती है।