– मंत्री ने उधमसिंहनगर के एक अधिकारी के प्रमोशन और तबादले को लेकर लिखी थी चिट्ठी

हल्द्वानी, डीडीसी। एक और चिट्ठी ने धामी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब हरिद्वार ग्रामीण से विधायक और पुष्कर धामी सरकार में गन्ना एवं ग्राम्य विकास मंत्री यतीश्वरानंद की एक चिट्ठी वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने एक चहेते अधिकारी की पोस्टिंग और प्रमोशन हरिद्वार में चाहते हैं। पहली बार उत्तराखंड सरकार में मंत्री बने यतीश्वरानंद ने इस अधिकारी को ज़िला आबकारी अधिकारी पद पर तैनात करने के लिए लेटर लिखा है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के करीबी माने जाने वाले यतीश्वरानंद ने पिछले महीने 8 तारीख को अपने सरकारी लेटर पैड पर आबकारी सचिव को एक पत्र भेजा, जिसे लेकर अब खासा विवाद खड़ा हो गया है।

उधमसिंहनगर जिले में तैनात है अधिकारी
यतीश्वरानंद ने इस पत्र में उधमसिंह नगर ज़िले में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन अशोक कुमार मिश्रा का हरिद्वार ट्रांसफर कर तत्काल ज़िला आबकारी अधिकारी बनाने की बात कही है। इस चिट्ठी को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ गया है और मामले की शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंच गई है। अब आरोप लगाए जा रहे हैं कि मंत्री यतीश्वरानंद चुनाव के मद्देनज़र अपने चहेते अधिकारी को हरिद्वार लाना चाहते हैं। ताकि चुनाव में मनमानी करा सकें। जबकि मंत्री का आबकारी विभाग से कोई लेना देना नहीं है।

चुनाव आयोग से से यतीश्वरानंद की शिकायत
सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने चुनाव के मद्देनज़र अपने चहेते अफसरों को सेट करने का आरोप सरकार पर लगाते हुए यतीश्वरानंद के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने चुनाव आयोग में भी मंत्री की शिकायत की है। उन्होंने मांग की है कि इस ट्रांसफर प्रोसेस को रद्द करवाया जाए। हालांकि, अशोक कुमार मिश्रा का ट्रांसफर अभी हुआ नहीं है। मिश्रा अभी उधमसिंह नगर ज़िले में ही तैनात हैं। अब इस लेटर के मामले को कांग्रेस पार्टी भी चुनावी मुद्दा बना रही है।

विवादों में रहे हैं यतीश्वरानंद
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि पूरे प्रदेश में खनन और शराब को लेकर सरकारी तंत्र में क्या खेल चल रहा है, ये इस लेटर से साफ हो जाता है। इस मामले में यतीश्वरानंद का पक्ष लेने के लिए उनसे संम्पर्क नहीं हो पाया। गौरतलब है कि यतीश्वरानंद पर ज़िले में अवैध माइनिंग के आरोप भी लगते रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने उन पर प्रभाव का इस्तेमाल कर अवैध खनन के आरोप लगाकर प्रदर्शन भी किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here