– पीड़िता के वकील ने कोर्ट में DNA कराने की अर्जी

नैनीताल, डीडीसी। उत्तराखंड के चर्चित विधायक महेश नेगी सेक्स स्कैंडल मामले नया मोड़ आया है। मामले में पीड़िता के वकील ने कोर्ट को अर्जी दी है और कहा है कि DNA कराया जाए। इस मामले पर हाईकोर्ट नैनीताल ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए हैं कि वो पांच अक्तूबर तक मामले की जांच रिपोर्ट शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत करे।

न्यायमूर्ति न्यायाधीश आरसी खुल्बे की एकलपीठ में हुई सुनवाई
मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति न्यायाधीश आरसी खुल्बे की एकलपीठ में हुई। मंगलवार को सुनवाई के दौरान विपक्षी वकील ने कोर्ट को बताया कि अभी तक मामले की जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश नहीं की गई है। पीड़िता की तरफ से एक बार फिर विधायक महेश नेगी की डीएनए जांच करवाने की मांग कोर्ट के समक्ष रखी गई।

कोर्ट से स्टे ऑर्डर कैंसिल करने की गुहार
याचिका में कहा गया है कि इस मामले की जांच कर रहे दो विवेचना अधिकारी भी सरकार ने बदल दिए हैं। पीड़िता ने कोर्ट से निवेदन किया गया कि पूर्व में दिये गए स्टे ऑर्डर को भी निरस्त किया जाए। पीड़िता ने छह सितंबर 2020 को देहरादून पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि विधायक महेश नेगी ने उनका यौन शोषण किया है। अब पति- पत्नी उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here