दिल्ली, डीडीसी। बहुत जल्दी भारत में मोबाइल ग्राहकों के नम्बर बदलने वाले है। इसकी मंजूरी सरकार से पहले ही मिल चुकी और अब इसकी तैयारियों को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि नए साल से लोगों के पुराने मोबाइल नम्बर में नया अंक जुड़ जाएगा। इससे भारत मे करोड़ो नए नम्बर बनाए जा सकेंगे।
मोबाइल नम्बर में बदलाव की मंजूरी डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम की तरफ से दी गई है। इसका मतलब ये हुआ कि बदलाव के बाद किसी भी लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने से पहले जीरो डॉयल करना जरूरी हो जाएगा और ये नया नियम एक जनवरी 2021 से लागू भी हो जाएगा। इसके चलते अब भारत में मोबाइल नम्बर 10 नही बल्कि 11 अंकों के होंगे। टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने टेलीकॉम कंपनियों को आवंटित मोबाइल नंबर सीरीज की डिटेल देने के लिए निर्देशित कर दिया है। ट्राई की मानें तो 11 अंक के मोबाइल नंबर होने पर देश में मोबाइल नंबर की उपलब्धता बढ़ जाएगी।