– झारखंड के धनबाद में अजब प्रेम की गजब कहानी बनी चर्चा का विषय
धनबाद, डीडीसी। झारखंड (Jharkhand) की कोयला नगरी धनबाद (Dhanbad) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दो बच्चों की मां को एक नाबालिग लड़की से प्यार हो गया। प्यार का जुनून सिर पर ऐसा चढ़ा कि दोनों ने शादी का मन बना लिया और दोनों घर छोड़कर फरार हो गईं। पुलिस की टीम अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर दोनों की तलाश कर रही है और प्यार की ये कहानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि धनबाद जिले के भूली थाना अंतर्गत सी ब्लॉक की रहने वाली एक नाबालिग लड़की और दो बच्चों की मां पिछले 15 दिसंबर से गायब हैं। परिजनों का आरोप है कि दोनों आपस मे शादी करने की नीयत से अपने-अपने घरों से फरार हैं। महिला तलाकशुदा बताई जा रही है।
नाबालिग लड़की की मां ने सोमवार को इस बाबत धनबाद जिले के ग्रामीण एसपी से मिलकर शिकायत की है। इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि नाबालिग लड़की और महिला पूर्व में भी एक बार घर से भाग चुकी हैं। नाबालिग लड़की के घरवालों ने आरोप लगाया कि तलाकशुदा महिला ही उसे बार-बार बहका कर अपने साथ ले जाकर उसकी जिंदगी खराब करना चाहती है।
धनबाद के डीएसपी (मुख्यालय वन) अमर कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि भूली ब्लॉक की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी नाबालिग लड़की को एक शादीशुदा महिला भगा ले गई है। जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा। समलैंगिक प्रेम विवाह का मामला है या ह्यूमन ट्रैफकिंग से जुड़ा हुआ, यह तो फरार युवती और महिला की बरामदगी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।