
– विकासखंड ओखलकांडा के पतलोट-अमजड़ मोटर मार्ग में शुक्रवार सुबह 8 बजे हुआ भीषण हादसा
9 people died after pickup fell into ditch, DDC : भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा विकासखंड में शुक्रवार सुबह एक रिश्तेदार की मौत का मातम मनाने जा रहे लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पतलोट-अमजड़ मोटर मार्ग पर सुबह 8 बजे 11 लोगों से भरी पिकअप गहरी खाई में गिर गई और 9 लोगों की जान चल गई। 9 साल का एक बच्चा जिंदगी और मौत के बीच एसटीएच में जूझ रहा है। इस हृदय विदारक घटना ने लोगों ने झकझोर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।
ग्राम डालकन्या पट्टी गौनियारो रोड नैनीताल निवासी धनी देवी पत्नी रमेश पनेरू, तुलसी प्रसाद पुत्र रमेश चंद्र व उनकी पत्नी रमा देवी, तरुण पनेरू व योगेश चंद्र, देवी दत्त पुत्र ईश्वरी दत्त, नरेश पनेरू पुत्र पूरन पनेरू, अधौड़ा पट्टी पदमपुर निवासी शिवराज सिंह पुत्र कुंवर सिंह व उनका भाई नवीन सिंह, वाहन चला रहे मालिक राजेन्द्र पनेरू पुत्र लाल मणि, और हेम चंद्र पनेरू पुत्र किशन चंद्र को शुक्रवार को एक शोकसभा (पीपलपानी) में शामिल होने जाना था।
पिकअप में सवार सभी अभी घर से करीब 3 किमी दूर ही पहुंचे थे कि सुबह करीब 8 बजे पतलोट में अमजड़ जाने वाले मोटर मार्ग में छीड़ाखान के पास पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। घटना में 7 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे एक बाइक सवार को साइड देते वक्त पिकअप का पहिया सड़क से नीचे उतर गया। सड़क के किनारे झाड़ियां होने की वजह से भी चालक सड़क का किनारा भांप नहीं नहीं पाया और बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में पिकअप सवार एक व्यक्ति ने कूद कर जान बचा ली, जिसे मामूली रूप से चोट आई है।
घटना में इन लोगों ने गंवाई जान
1. धनी देवी (38) पत्नी रमेश पनेरू निवासी डालकन्या पट्टी गौनियारो
2. तुलसी प्रसाद (35) पुत्र रमेश चंद्र निवासी डालकन्या पट्टी गौनियारो
3. रमा देवी (26) पत्नी तुलसी प्रसाद निवासी डालकन्या पट्टी गौनियारो
4. तरुण पनेरू (5) पुत्र तुलसी प्रसाद निवासी डालकन्या पट्टी गौनियारो
5. देवी दत्त (51) पुत्र ईश्वरी दत्त निवासी डालकन्या पट्टी गौनियारो
6. नरेश पनेरू (26) पुत्र पूरन पनेरू निवासी डालकन्या पट्टी गौनियारो
7. शिवराज सिंह (25) पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम अधौड़ा पट्टी पदमपुर
8. नवीन सिंह (20) पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम अधौड़ा पट्टी पदमपुर
9. वाहन चालक एवं मालिक राजेंद्र पनेरू (36) पुत्र लाल मणि
बेटे संग दंपति की मौत, अस्पताल में सगे भाइयों ने तोड़ा दम
हादसे का शिकार हुई पिकअप में तुलसी प्रसाद अपनी पत्नी रमा देवी, 5 वर्षीय बेटे तरुण और 9 साल के बेटे योगेश के साथ सवार थे। घटना में तुलसी, रमा और तरुण की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि योगेश एसटीएच में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। इनके अलावा वाहन में 25 वर्षीय शिवराज सिंह अपने 5 साल छोटे भाई नवीन सिंह के साथ सफर कर रहा था। दोनों बुरी तरह घायल हुए और कुछ घंटे बाद ही अस्पताल में दोनों की मौत हो गई।
तीन किमी दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब पिकअप लुढ़कता हुआ खाई में गिरा तो धमाके की आवाज करीब 3 किमी दूर तक सुनाई दी। धमाके की आवाज से ही लोगों को बढ़ी विपदा का अंदेशा हो गया था। जिसके बाद लोगों ने आवाज की दिशा में दौड़ लगा दी। कुछ ही देर में घटना स्थल पर स्थानीय लोगों का मजमा लग गया। आनन-फानन में ग्रामीण ने राहत कार्य शुरू किया और घटना की सूचना प्रशासन को दी।