– जिले के छह विकासखण्डों में रिक्त हैं ग्राम पंचायत सदस्य के 195 पद, प्रधान ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के एक-एक पद पर होना है चुनाव

हल्द्वानी, डीडीसी। नैनीताल के जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद के छह विकास खण्डों में ग्राम पंचायत सदस्य के 195, प्रधान ग्राम पंचायत के एक तथा क्षेत्र पंचायत के एक रिक्त पदों हेतु उप चुनाव कराया जाएगा। आगामी 3 दिसम्बर को मतदान तथा 5 दिसम्बर को विकास खण्डों के सभागार में मतगणना कराई जाएगी।

सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 24 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे के तक नाम वापसी, 25 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक निर्वाचन प्रतीक आवंटन किए जाएंगे। जनपद के विकास खण्डों में 195 सदस्य ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पद हैं।

विकास खण्ड ओखलकाण्डा में 25, धारी में 38, रामगढ़ में 16, बेतालघाट में 37, रामनगर में 16, कोटाबाग में 21, हल्द्वानी में 26 सदस्य ग्राम पंचायत तथा भीमताल में 16 सदस्य ग्राम पंचायत के पद रिक्त है। विकास खण्ड भीमताल में ग्राम प्रधान का एक पद तथा क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) में भी एक पद रिक्त है, जिन पर उपनिर्वाचन कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here