– ये वो नाबालिग जो नंदी की हत्या की रात घटना स्थल के पास मना रहे थे बर्थडे पार्टी, देखते थे पूरी-पूरी रात पोर्न मूवी

सर्वेश तिवारी, हल्द्वानी : नंदी हत्याकांड की कहानी 9 दिन बाद भी अनसुलझी है और इसे सुलझाने में जुटी पुलिस ने कुछ ऐसे किस्से सुलझा लिए, जिसे सुनकर कुछ परिवारों के होश फाख्त हो गए। न सिर्फ होश फाख्ता हुए, बल्कि ऐसे परिवारों की परवरिश पर भी सवाल खड़े हो गए। ऐसे माता-पिता को पता ही नहीं था कि उन्होंने जिस लाडले के हाथ में हजारों रुपए के मोबाइल थमा रखे हैं, वो उसी मोबाइल पर पूरी-पूरी रात पोर्न मूवी देखता है।

हैड़ागज्जर गोरापड़ाव निवासी नंदी देवी की हत्या 4 मई की रात और 5 मई की भोर के बीच हुई। 4 मई की रात कुछ नाबालिग लड़के नंदी के घर के पास बर्थडे पार्टी मना रहे थे और इसी बीच उनका आपस में झगड़ा भी हुआ। पुलिस को शक हुआ कि ये लड़के भी हत्या में शामिल हो सकते हैं। पूछताछ हुई, जांच के लिए मोबाइल जब्त किए गए और पड़ताल हुई तो यह साफ हो गया कि लड़के हत्या में शामिल नहीं हैं, लेकिन वह बिगड़े हुए हैं।

ये कच्ची उम्र में पक्की उम्र वाले काम कर रहे थे। मोबाइल ने राज खोले कि ये लड़के पूरी-पूरी रात अपने मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखते थे। उनके पास से आपत्तिजनक चीजें भी मिलीं। जब यह सब पुलिस ने उनके परिजनों को बताया तो वह भी सकते में आ गए। उन्हें पता ही नहीं था कि पढ़ाई के लिए जो फोन उन्होंने लाडले के हाथ में थमाया है, उसी फोन पर वह पोर्न देख रहे हैं।

बच्चों के पास कंडोम और सैक्सवर्धक गोलियां
पढ़-लिख कर कुछ बनने की उम्र में बच्चे गलत दिशा में चले गए। बच्चों के मोबाइल ने जब पुलिस के सामने उनकी करतूत खोली तो पुलिस की जांच और आगे बढ़ी। पड़ताल में सामने आया कि कुछ लड़कों के पास सैक्सवर्धक दवाएं थीं और कुछ के पास कंडोम। ऐसे में शहर के मेडिकल स्टोर भी सवालों के घेरे में हैं। अगर कंडोम की बात न करें तो मेडिकल स्टोर संचालक बिना डाक्टर के पर्चे के सिर दर्द की गोली तक बेच नहीं सकता।

पाने जैसे औजार से सिर पर किया था वार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हुआ है कि नंदी के सिर पर मिला जख्म किसी भारी वस्तु से की है। जख्म का निशान ऐसा था जैसे पाना। ये वो पाना है जिसका इस्तेमाल वाहनों के टायर खोलने के लिए किया जाता है। नंदी के घर के पास भी तमाम डंपर खड़े होते हैं और हो सकता है कि उसकी हत्या किसी डंपर के चालक या हेल्पर ने की हो। हालांकि सीसीटीवी की धुंधली तस्वीर और नंदी का लापता मोबाइल पुलिस के सिर का दर्द बने हुए हैं।

जुबानी प्रतिबंध, हर मोबाइल पर पोर्न ऑन
भारत में पोर्न फिल्म पर प्रतिबंध है, लेकिन यह सिर्फ जुबानी लगता है। जबकि पोर्न हर चाहने वाले के मोबाइल पर ऑन है। बस सर्च इंजन गूगल पर सर्च करने की जरूरत है। सिर्फ गूगल ही नहीं, बल्कि अब तो यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक भी अश्लीलता से भरे हुए हैं। कम समय में ज्यादा कमाई के लालच में लड़कियां फेसबुक पर लाइव आकर आश्लीलता परोस रही हैं और ये सारा देखने वाली की संख्या पर निर्भर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here