नई दिल्ली, डीडीसी। भारत मे मिडिल क्लास के लिए कार खरीदना आज भी एक बहुत बड़ा सपना है। इस सपने को पूरा करने के लिए कई सपनो का गला घोंटना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नही होगा। क्योंकि ये खबर मिडिल क्लास और कार के शौकीनों से जुड़ी है। जी हां, अब आप भारी भरकम रकम चुकाए बगैर ही ना सिर्फ नई कार के मजे ले सकते हैं, बल्कि जब तक चाहें इस्तेमाल भी कर सकते है। बस आपको इसके लिए मासिक किराया चुकाना होगा।
ये खास स्कीम आपके लिए मारुति सुजुकी लेकर आए हैं और इस खास स्कीम का नाम है ‘मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब’। इसके तहत ग्राहक बगैर कार का मालिक बने नई कार का इस्तेमाल कर सकेगा और वह भी मासिक किराए में। इस मासिक किराए में पूर्ण रखरखाव, बीमा और सड़क पर वाहन खराब होने पर सहायता आदि शामिल होगा। ये कार्यक्रम पहले दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में शुरू किया था। अब 4 और शहरों में इसका विस्तार किया जा रहा है। इन शहरों में मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और गांधीनगर शामिल हैं। इस योजना के तहत ग्राहक मारुति सुजुकी एरिना से स्विफ्ट डिजायर, विटारा और एर्टिगा, नेक्सा से नई बलेरा, सियाज और एक्सएल6 कार ले सकते हैं। कार का किराया आपको कार के मॉडल और शहर के हिसाब से लिया जाएगा।

