– किसी ने फोन कर मजदूर को दी थी परिवार में मौत की खबर

Death after hearing the news of death, DDC : हल्द्वानी में किसी अपने की मौत की खबर सुनकर मजदूर सदमे में आ गया। मकान मालिक ने गंभीर अवस्था में उसे एसटीएच पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

मुखानी पुलिस के मुताबिक बाजपुर ऊधमसिंहनगर निवासी रिकी सिंह (45) पुत्र बच्चन सिंह पेशे से मजदूर है और बजूनियाहल्दू में घनश्याम के यहां रहकर मजदूरी करता था। सोमवार देर शाम रिकी के पास घर से फोन आया। फोन करने वाले ने परिवार के एक सदस्य के मौत होने की जानकारी दी। ये सुनकर रिकी सदमे में आ गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई।

मकान मालिक ने उसे घर के आंगन में बेसुध पड़ा देखा तो डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मुखानी थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था। अब यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मजदूर की मौत कैसे हुई। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here