
– राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विशेष दूत पर जिले के दौरे पर, उपकारागार में बंदियों और कैदियों से की बात
National Human Rights Team in Sub Jail Haldwani, DDC : राष्ट्रीय मानवाधिकार के दूत गुरुवार को उपकारागार पहुंचे तो बंदियों और कैदियों की भीड़ देखकर न सिर्फ हैरान हुए बल्कि नाराजगी भी जाहिर की। दूतों ने बंदियों और कैदियों का हाल जाना, साथ ही कारागार में चल रहे निर्माण की जानकारी भी ली।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विशेष दूत और सेवानिवृत्त स्पेशल डायरेक्टर आईबी डा. अशोक कुमार वर्मा टीम 14 नवंबर से जिले के दौरे पर हैं। बृहस्पतिवार वह उप कारागार हल्द्वानी में पहुंचे और बैरकों का निरीक्षण कर जेल में बन रही नई बैरकों को भी देखा। उन्होंने जेल में बंदियों की भीड़ देख जेल की क्षमता के बारे में पूछा और जब पता लगा कि जेल में बंदी क्षमता से लगभग दो गुना अधिक हैं तो उन्होंने नाराजगी भी बताई।
डा. अशोक कुमार ने नशे के आरोपों में बंद 18 से 21 साल के विचाराधीन कैदियों से बात की। महिला कैदियों से भी खाने से लेकर कई जानकारी ली। शुक्रवार को वह दोबारा जेल का निरीक्षण करेंगे। 18 नवंबर को विशेष दूत डा. अशोक कुमार नैब का भी निरीक्षण करेंगे। साथ ही मानवाधिकारों को लेकर एसएसपी के साथ बैठक भी करेंगे। इस दौरान जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे आदि मौजूद रहे।