
– प्रोमट किए गए सभी अधिकारियों को दिया गया प्रभारी सचिव का पदनाम
देहरादून, डीडीसी। प्रदेश में वरिष्ठ अधिकारियों की मदद के लिए IAS अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया गया है। ये अफसर अब प्रदेश के उच्च अधिकारियों को काम में मदद करेंगे। इतना नही, प्रमोट किए गए अधिकारियों को नया पदनाम भी दिया गया है। ये अधिकारी अब प्रभारी सचिव पदनाम से सम्बोधित किए जाएंगे। इस मामले में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं।
अधिकारियों की कमी बनी प्रमोशन की वजह
उत्तराखंड तेजी से उभरता और विकसित होता राज्य है। इसके साथ राज्य की आबादी भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे हालात में आमजन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के साथ विकास के कार्य को भी अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी प्रदेश के उच्च अधिकारियों पर होती है। मसलन सरकार के साथ मिलकर योजनाएं बनाने का काम भी यही उच्च अधिकारी ही करते हैं, लेकिन प्रदेश में ऐसे अफसरों की भारी कमी है। इसी कमी को पूरा करने के लिए फिलहाल IAS अफसरों को प्रमोट किया गया है।
ये अफसर हुए प्रमोट
– विजय कुमार यादव
– वी षणमुग़म
– आर राजेश कुमार
– नीरज खेरवाल
– विनय शंकर पांडेय
– दीपेन्द्र चौधरी
– विनोद कुमार सुमन