– रक्षा का वचन देने से पहले ही दो भाइयों ने छोड़ दी दुनिया, एक ने किया सुसाइड, दूसरे को सांप ने डसा
हल्द्वानी, डीडीसी। नैनीताल के हल्द्वानी और ऊधमसिंहनगर के दिनेशपुर में रक्षाबंधन पर्व पर राखी बंधाने से पहले दो भाई दुनिया छोड़ कर चले गए। एक ने सल्फास खा लिया औ घर पहुंचकर मां से बोला कि उसने कोल्ड ड्रिंक के साथ सल्फास खा लिया है। जबकि हल्द्वानी में आठ साल के बच्चे को सांप ने डस लिया। अब रक्षाबंधन के पर्व पर दोनों घरों में मातम पसरा है।
छोटी बहन के सामने ही भाई को सांप ने डसा
मूलरूप से अशोकपुर मिलख रामपुर निवासी सूरज पाल मौर्या यहां फूलचौड़ में परिवार के साथ रहकर बंटाईदार का काम करते है। मंगलवार को सूरज पत्नी के साथ टीपीनगर में महर्षि स्कूल के पास मंगल बाजार गए थे। घर में आठ साल का बेटा अनमोल छोटी बहन के साथ अकेला था।
दोनों चारपाई पर बैठे थे और तभी अनमोल को सांप ने डस लिया। सांप देख कर छोटी बहन चीखती हुई भागी। शोर सुनकर इलाकाई लोग मौके पर पहुंचे और सूचना सूरज को दी। करीब एक घंटे बाद अनमोल को उपचार मिला और तब तक उसकी हालत बिगड़ गई। मंगलवार रात एसटीएच में उपचार के दौरान अनमोल ने दम तोड़ दिया।
नहीं बताई सल्फास खाने की वजह
मदपुरी चक्की मोड़ मजरा आसन दिनेशपुर निवासी लखविंदर (20) पुत्र स्व.जागीर सिंह पेशे से डंपर चालक था। घर में मां कुरनाम कौर, भाई प्रेम सिंह, सुरेंदर सिंह व छोटी बहन अमनदीप कौर है। लखविंदर मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे घर पहुंचा और मां से बोला कि उसने कोल्ड ड्रिंक के साथ सल्फास खा लिया है।
मां ने इसे मजाक माना तो लखविंदर ने जेब से सल्फास की गोलियां निकाल कर दिखाई। जिसके बाद लखविंदर को रुद्रपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सक नहीं मिले। उसे एसटीएच लाया गया और एक से दो घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। बड़ा भाई प्रेम, लखविंदर द्वारा जहर खाने की वजह नहीं बता सके। लखविंदर का मोबाइल भी गायब है।