
– बीती 16 सितम्बर को गौला बैराज में कूद कर दी थी जान, शव घर पहुंचा तो चली गई पत्नी की जान
Captain committed suicide, wife died, DDC : दो बेटे विदेश में, बेटी ससुराल में और हल्द्वानी में तन्हा बूढ़े माता-पिता। लंबे समय से अवसाद में चल रहे आर्मी से रिटायर्ड कैप्टन ने बीते रविवार को गौला बैराज में कूद कर जान दे दी। अगले दिन पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो सदमे में वृद्ध पत्नी शान्ति की भी मौत हो गई। सेवानिवृत्त सैनिकों ने घर पहुंच कर दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर में हुई हृदय विदारक घटना को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
अकेलेपन ने कैप्टन को अवसाद में धकेला
नैनीताल जिले के नवाबी रोड हल्द्वानी में पर वृद्ध सेवानिवृत्त कैप्टन नरेश भट्ट अपनी वृद्ध पत्नी शांति साथ रहते थे। बेटी की शादी हो चुकी है और दो बेटे विदेश में रहते हैं और यहां वृद्ध दंपत्ति लंबे समय से अकेले रह रहे थे और शायद इसी वजह से नरेश अवसाद में चले गए। रविवार 16 सितम्बर की सुबह करीब साढ़े 10 बजे कैप्टन नरेश काठगोदाम स्थित गौला बैराज पहुंच गए।
छाते से ढककर रखी चप्पल, रुपये, आधार और मोबाइल
जान देने से पहले कैप्टन ने बैराज में अपनी चप्पल उतारी, जेब से 9840 रुपये निकाले, आधार कार्ड और मोबाइल जमीन पर रख दिए और उसे छाता से ढक दिया। इसके बाद उन्होंने गौला बैराज में छलांग लगा दी। करीब 12 बजे जल पुलिस का जवान पहुंचा तो छाता व अन्य सामान देख कर उसे आशंका हुई और उसने सूचना काठगोदाम पुलिस को दी। पुलिस ने बैराज के गेट खोल कर पानी छुड़वाया, जिसके बाद कैप्टन का शव बरामद किया गया।
बेटी को किया आखिरी मैसेज, बताया एटीएम पिन
जान देने के लिए घर से निकले कैप्टन ने किसी को नही बताया कि वो कहां जा रहे हैं। रविवार को बारिश हो रही थी तो उन्होंने छाता साथ ले लिया। बैराज पहुंचे तो आखिरी मैसेज अपनी बेटी को किया। उन्होंने मैसेज में बेटी को अपने एटीएम का पिन लिख कर भेजा।