
– अंजान नंबर से आया फोन के बाद सकते में मनोज का परिवार
हल्द्वानी, डीडीसी। हल्द्वानी में पार्षद पुत्र हृदयेश के साथ हुए विवाद के बाद मनोज को एक अंजान नम्बर से फोन आया। फोन करने वाली महिला ने मनोज को फंसाने की धमकी देते हुए कहाकि वह उसके घर आकर आत्महत्या करेगी। जिसके बाद मनोज में तीन दिन में तीसरी बार पुलिस को तहरीर दी है।
बता दें कि तीन दिन पूर्व चौफला दमुवाढूंगा निवासी मनोज गोस्वामी और पार्षद पुत्र हृदयेश कुमार का विवाद हो गया था। हृदयेश ने मनोज की पत्नी और बेटी के साथ बलात्कार करने की धमकी के साथ विधायक सुमित हृदयेश और उनकी दिवंगत मां को भी अपशब्द कहे थे।
इस मामले में पुलिस ने पार्षद पुत्र हृदयेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। इस मामले में सोमवार को रिपोर्ट वापस लेने की धमकी के बाद मनोज का परिवार एसपी सिटी से मिला था। बावजूद इसके धमकी देने का सिलसिला नहीं थमा। इस मामले में मंगलवार को काठगोदाम पुलिस को दी तहरीर में मनोज ने कहा कि उन्हें एक अंजान नंबर से महिला का फोन आया।
उसने जहर खाने और फांसी लगाने की बात कहते हुए फंसाने की धमकी दी। जिसके बाद मनोज ने इसकी सूचना 112 पर दी। आरोप है कि हृदयेश के कहने पर उन्हें धमकी के साथ मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है।