नई दिल्ली, डीडीसी। उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग का एक इंजीनियर और उस पर आरोप 50 से ज्यादा बच्चों के यौन शोषण का। पड़ गए ना आप भी हैरत में कि आखिर एक इंजीनियर इतने सारे बच्चों को अपना शिकार कैसे बना सकता है, लेकिन ये सच है। हैरत तो आपको ये जान कर और होगी कि आरोपी इंजीनियर न सिर्फ बच्चों का यौन शोषण करता था बल्कि उनके अश्लील वीडियो बनाकर वह पॉर्न साइड्स को भी बेचा करता था। अब आरोपी का गिरेबां सीबीआई के शिकंजे में है।
जांच में सामने आया है कि ये आरोपी उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग का जूनियर इंजीनियर राम भवन है। इसके कारनामों को जानकर जांच अधिकारी भी हैरान हैं। आईबीआई की पड़ताल में पता चला है कि आरोपी राम भवन अब तक पचास से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण कर चुका है। बच्चों का यौन शोषण करते वक्त हवस में अंधा हो चुका इंजीनियर सेक्स ट्वायज का इस्तेमाल भी करता था। वो यौन शोषण के नए-नए तरीके निकालता था और ये तरीके वो दूसरी पोर्न साइट्स देखकर सीखता था। पड़ताल में सामने आया है कि पिछले दस सालों में उसने 50 से ज्यादा बच्चों को अपना शिकार बनाया। इंजीनियर की पसंद 6 से 10 साल तक के बच्चे होते थे। सोशल मीडिया के जरिये वो बच्चों से संपर्क करता और लालच देकर मिलने के लिए बुलाता था। जिसके बाद वह अपनी साजिश को अंजाम तक पहुंचाता था। आरोपी ने चित्रकूट के अलावा बांदा और हमीरपुर में भी बच्चों को अपना शिकार बनाया था। सीबीआई की छापेमारी में आरोपी के अड्डे से कई मोबाइल फोन, करीब 8 लाख रुपये, सेक्स ट्वायज, लैपटॉप और तमाम उपकरण बरामद हुए हैं।


Thanks for giving me information by this news app….