– क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट के पदों पर होगी भर्ती
नई दिल्ली, डीडीसी। कोरोना महामारी से हाहाकार मचा है और इसी बीच बेरोजगारों के लिए एक सुकून भरी खबर आई है। खबर है कि देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बड़ी संख्या में भर्ती करने जा रहा है। एक, दो नही कुल 5 हजार 237 लोगों को नौकरी मिलेगी। ये सभी पद क्लर्क के हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट पद पर भर्ती
SBI ने क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आप sbi.co.in पर जाकर 17 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल एक राज्य के लिए ही करने की इजाजत होगी। मतलब आप नौकरी के लिए आवेदन करते समय एक राज्य ही चुन सकेंगे। आवेदन से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जिस भी राज्य के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, आपको वहां की स्थानीय भाषा (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) का अच्छा ज्ञान हो।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 27 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 17 मई 2021
प्री एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर – 26 मई 2021
प्रीलिम्स एग्जाम डेट – जून 2021
मेन एग्जाम – 31 जुलाई 2021
ऐसे किया जाएगा चयन
सबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा।
प्रारंभिक परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और तार्किक क्षमता से सम्बन्धित कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।
योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि डिग्री 16 अगस्त 2021 को या उससे पहले पहले प्राप्त कर ली गई हो।
आयु सीमा
20 वर्ष से 28 वर्ष। उम्मीदवारों की जन्म 2 अप्रैल 1993 से पहले और 1 अप्रैल 2001 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आयु की गणना 16 अगस्त 2021 से की जाएगी।
वेतन – 17,900 रुपये – 47,920 रुपये। बेसिक पे 19,900 रुपये।
आवेदन फीस
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी – 750 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग – कोई फीस नहीं
Arjun Kumar Chaudhary vill Karke post office sonehara public station dandai district garhwa State jharkhand qualification 10th pass
आपको नौकरी के लिए कैसे आवेदन करना है, उसकी सारी जानकारी खबर में है। आप वहीं अप्लाई करें