– चार से दस दिसंबर तक पचमढ़ी मध्य प्रदेश में आयोजित हुआ कोर्स, अधिकारियों ने दी बधाई
चम्पावत, डीडीसी। स्काउट गाइड नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पंचमढ़ी मध्य प्रदेश में सात दिवसीय एएलटी कोर्स कर जीआइसी टनकपुर में तैनात स्काउट मास्टर बद्री प्रसाद शर्मा लौट आए हैं। इस कोर्स में प्रदेश से मात्र दो ही शिक्षक गए थे। दूसरे शिक्षक हरिद्वार जिले से पुनरेंद्र शर्मा रहे। दोनों ही शिक्षकों ने कोर्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
पचमढ़ी ट्रेनिंग सेंटर के ज्वाइंट डायरेक्टर कृष्णा स्वामी राममूर्ति के नेतृत्व में सात दिवसीय स्काउटिंग के अंतरराष्ट्रीय उच्चतर कोर्स (एएलटी) का आयोजन चार दिसंबर से दस दिसंबर तक किया गया। जिसमें उत्तराखंड के चयनित दो शिक्षकों में जीआइसी टनकपुर के भूगोल प्रवक्ता बद्री प्रसाद शर्मा व हरिद्वार से पुरनेंद्र कुमार शर्मा ने प्रतिभाग किया।
दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एएलटी दक्षता को प्राप्त किया। इस कोर्स में देशभर के 20 राज्यों के 65 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। अब जिले से शिक्षक बद्री प्रसाद शर्मा अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशिक्षण कार्य तथा शिविरों में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में राज्य पुरस्कार तथा राष्ट्रपति अवार्ड जैसी स्काउटिंग गतिविधियों व जिले में ही अध्यापक प्रशिक्षण बेसिक कोर्स, एडवांस कोर्सों को बढ़ावा मिलेगा।
उनकी इस उपलब्धि पर एसटीसी राम सिंह नेगी, प्रादेशिक संगठन आयुक्त वीरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह काला, प्रधानाचार्य आरएस राजपूत समेत समस्त शिक्षकों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।