– सोते वक्त डाला तेजाब और फिर खुद ले गया अस्पताल

गाजियाबाद, डीडीसी। गाजियाबाद (Ghaziabad) में साली (Sister-In-Law) पर बुरी नियत रखने वाले जीजा (Brother-In-Law) लखन यादव ने एक भयावह वारदात को अंजाम दे डाला। उसने सोते वक्त साली के चेहरे पर तेजाब (acid) डाल दिया और वो भी सिर्फ इसलिए कि साली औरों से तो हंसती बोलती थी, लेकिन उससे नही। अपने कुकर्म पर पर्दा डालने के लिए जीजा खुद ही साली को लेकर अस्पताल पहुंच गया, लेकिन जुर्म के निशान छिपा नही सका। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामला गाजियाबाद में नंदग्राम कोतवाली (Nandgram Kotwali) क्ष्रेत्र की कृष्णा एंक्लेव मोरटी (Krishna Enclave Morti) का है।

बीवी से बढ़ी दूरी तो साली पर हुई नीयत खराब
बताया जाता है कि छह साल पहले आरोपी ने पीड़ित किशोरी की बड़ी बहन के साथ प्रेम विवाह किया था, लेकिन पत्नी के साथ आए दिन उसके झगड़े होते रहते थे। ऐसे में वह मन ही मन अपनी साली को चाहने लगा था। पूछताछ में उसने बताया कि पीड़िता का किसी अन्य आदमी से बात करना उसे पसंद नहीं था। बार-बार समझाने पर भी वह मान नहीं रही थी, इसलिए उसने उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। वहीं परिवार वालों को उसके ऊपर शक ना हो, इसके लिए वारदात के बाद खुद ही उसके ऊपर पानी डालकर अस्पताल भी ले आया।

जीजा को नजरअंदाज करने लगी तो अखरने लगी साली
पुलिसिया पड़ताल में सामने आया है कि पत्नी के रूखे व्यवहार के चलते आरोपी पत्नी से दूर हो रहा था। ऐसे हालात में वह अपनी साली पर बुरी नजर रखता था और पीड़ित किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता उसे कई बार जीजा को फटकार लगा चुकी थी। यहां तक कि घर में जीजा को देखकर वह नजरअंदाज करने भी लगी। जबकि अन्य के साथ वह खूब हंसती बोलती थी और यही जीजा को अखरने लगा था।

जीजा के लोवर ने खोले वारदात के राज
किशोरी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार जून की रात में उसका पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। आधी रात में जब सब लोग गहरी नींद में थे तो अचानक उनकी बेटी की चीखें सुनाई दीं। उठकर देखा तो बेटी के चेहरे पर छाले बन रहे थे। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। तभी उनकी नजर दामाद लखन के लोवर पर पड़ी, जिस पर जगह जगह तेजाब से जले के निशान दिखे। इसके बारे में पूछने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद पीड़ित पिता ने दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here