– रेता ढोने वाले एक डंपर चालक से तीन हजार में खरीदा था मोबाइल
हल्द्वानी, डीडीसी। चोरी के मोबाइल पर आई हल्द्वानी पुलिस की रिकवरी कॉल से घबरा कर एक युवक ने जहर गटक लिया। गंभीर अवस्था में युवक को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
लाइन नंबर एक आजाद नगर बनभूलपुरा निवासी कासिफ (26) पुत्र नईम खान पेशे से कार पेंटर है। कासिम ने बताया कि करीब एक माह पहले गौला में डंपर चलाने वाले एक ड्राइवर ने उसे तीन हजार रुपए में मोबाइल बेचा था।
तीन दिन पहले वो काम के सिलसिले में रानीखेत गया था। जहां उसे पुलिस का फोन आया और कहाकि जिस मोबाइल का वो इस्तेमाल कर रहा है वो चोरी का है। जितना जल्दी हो सके वह मोबाइल पुलिस के पास जमा करा दे। सोमवार रात कासिफ घर पहुंच गया और पार्षद गुफरान को इसके बारे में बताया।
पार्षद ने कहा घबराने जैसी कोई बात नहीं है और सुबह मोबाइल जमा कर देंगे। सुबह कासिफ को गुफरान ने फोन किया और कासिफ ने बताया कि उसने जहर पी लिया है। आनन-फानन में गुफरान ने इसकी सूचना पुलिस को दी और कासिफ को बेस अस्पताल में भर्ती कराया।