
– सोमवार रात हादसे को अंजाम देने के बाद पिकअप छोड़ कर फरार हुआ चालक
हल्द्वानी, डीडीसी। चाचा से मिलकर घर लौट रहे स्कूटी सवार युवक को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल दिया और युवक की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक पिकअप छोड़ कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है।
फूलचौड़ निवासी गंगा दत्त पांडे के बेटे पंकज (29) की देवलचौड़ में मोबाइल की दुकान है। घर में पंकज की पत्नी व दो बच्चे भी हैं। बताया जाता है कि सोमवार रात दुकान बंद करने के बाद पंकज ने अपने दोस्त प्रकाश को फोन किया और कहा कि वह अभी घर नहीं जाएगा। बल्कि पहले कुसुमखेड़ा में रहने वाले चाचा से मिलने जाएगा, उसके बाद घर लौटेगा।
बताते हैं कि रात करीब सवा नौ बजे स्कूटी सवार पंकज चाचा के घर से वापस लौट रहा था। करायल से तीनतास की ओर लौटते वक्त सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने पंकज को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद फंसने के डर से चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में पंकज को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान पंकज की मौत हो गई। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।