शिवपुरी, डीडीसी। यहां एक भयानक वारदात हुई। वारदात ऐसी कि कलेजा कांप जाए और वजह थी पति-पत्नी के बीच ‘वो’ का दखल। दखल इतना कि इस वो की वजह से वहशी ने अपनी ही पत्नी को पहले लाठी से पीट-पीट कर मर डाला और फिर हंसिये से उसकी आंखें निकाल ली। बचाने आये पिता और पुत्र पर भी जानलेवा हमला किया, लेकिन अब वो पुलिस की हिरासत में है।
घटना शिवपुरी के पिछोर थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि गरेठ गांव निवासी रामेश्वर लोधी यहां अपनी पत्नी रुक्मणि, बेटा और पिता के साथ रहता था। दोनों मियां-बीच अक्सर तनाव बना रहता था। ये तनाव के कई दफा मारपीट भी कराई और इन सबकी कसूरवार थी रामेश्वर की प्रेमिका। रामेश्वर नशे का लती भी था। बताया जाता है कि एक बार फिर रामेश्वर का पत्नी से विवाद हो गया और इस दफा रामेश्वर के सिर पर खून सवार हो गया। आपा खो चुका रामेश्वर पत्नी को बुरी तरह पीटने लगा। उसने पास ही पड़ी लाठी उठाई और पत्नी पर हमला कर दिया। इसी बीच शोर सुनकर पहुंचे पिता और पुत्र ने जब उसे रामेश्वर के चंगुल से आजाद कराने की कोशिश की तो वह भी बदहवाश रामेश्वर का शिकार हो गए। गनीमत रही कि उन्होंने भाग कर अपनी जान बचा ली और सूचना पुलिस को दी। हालांकि पुलिस समय पर नही पहुंच सकी। बदहवाश रामेश्वर ने पत्नी को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला और फिर हंसिए से उसकी आंखे निकाल लीं। वारदात के बाद उसने मौके से भागने की कोशिश भी की, लेकिन ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जाता है कि वारदात से पहले रामेश्वर ने जमकर शराब पी थी।