
– सरकारी दस्तावेजों में दर्ज अपराध का काला सच जनता से छिपा गया ये गुर्गा
हल्द्वानी, डीडीसी। उत्तराखंड में एक समय अपराध का पर्याय रहे पीपी गैंग के गुर्गे अब राजनीति में न सिर्फ अपना भविष्य तलाश रहे हैं, बल्कि अपराध की काली कमीज पर खादी की जैकेट चढ़ा चुके हैं। पीपी गैंग का ऐसा ही एक गुर्गा उत्तराखंड की राजनीति में कदम रख चुका है और अब वो एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के टिकट पर विधायकी का चुनाव भी लड़ रहा है।
जनता से छिपाया अपने अपराध का काला सच
चुनाव आयोग ने साफ किया है कि इस दफा प्रत्याशी को नामांकन के दौरान न सिर्फ अपने अपराध का बहीखाता दर्ज कराना होगा, बल्कि मीडिया में अपने अपराध के आंकड़े भी विज्ञापन के तौर पर छपवाने होंगे, लेकिन इस विधायकी का चुनाव लड़ रहे पीपी गैंग के इस गुर्गे ने जनता से अपने अपराध का काला सच छिपा लिया है। इस गुर्गे ने नामांकन पत्र में अपने अपराध का जिक्र नहीं किया है।
सच बाहर आया तो रद्द हो जाएगा नामांकन
बड़ी राजनीतिक पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ रहे पीपी गैंग के इस गुर्गे का काला सच अगर सामने आया तो उसका नामांकन रद्द होना तय है। इतना ही नहीं चुनाव आयोग को झूठा शपथ पत्र देने पर मुकदमा भी दर्ज होगा। हालांकि सरकारी दस्तावेजों में आज भी इस गुर्गे का नाम फोटो के साथ अंकित है, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते इस सच को बाहर नहीं आने दिया गया।
dakiyaa.com जल्द करेगा नाम का खुलासा
सच को सीना ठोंक कर जनता के सामने रखने वाला dakiyaa.com जल्द ही इस नाम का खुलासा करेगा। हालांकि पीपी गैंग के इस गुर्गे को बेहद नजदीक से जानने वाले समझ चुके होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। हमारे पास इस गुर्गे का पूरा रिकॉर्ड है, लेकिन अपना सच छिपाने के लिए इस शातिर ने अपने खिलाफ लगी एक आरटीआई में अड़ंगा लगा दिया।