– पिथौरागढ़ में जनसभा को सम्बोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मारा पुष्पा का डायलॉग

पिथौरागढ़, डीडीसी। देशभर में इन दिनों एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर मूवी ‘Pushpa’ की दीवानगी जोरों पर है। हर आम और ख़ास की जुबान पर इस सुपरहिट फिल्म के डायलॉग चढ़े हुए हैं। ऐसे में अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी ‘पुष्पा’ का पॉपुलर डायलॉग बोलकर सुर्खियां बटोरने में पीछे नहीं रहे।

हमारा पुष्कर न झुकेगा, न कभी रुकेगा
राजनाथ मंगलवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले स्थित गंगोलीहाट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ‘पुष्पा’ मूवी के एक डायलॉग के साथ जोड़ते हुए कहा, ”आज कल फिल्म पुष्पा का नाम काफी चर्चा में है और हमारे मुख्यमंत्री का नाम पुष्कर है, लेकिन यह सुनकर कांग्रेस के लोग समझते हैं कि ये पुष्कर तो फ्लॉवर है, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी। हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा, ना कभी रुकेगा।

कांग्रेस के घर मे आग लगी है
गंगोलिहाट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा, “उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति ये है कि वो मुख्यमंत्री घोषित करने की हालत में नहीं है, इसलिए उन्होंने किसी नेता की घोषणा नहीं की है। उनके घर में ही आग लगी हुई है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here