– चार रूटों पर तीर्थ यात्रा का लाभ ले सकेंगे नैनीताल जिले के वरिष्ठ नागरिक

हल्द्वानी, डीडीसी : पर्यटन विभाग नैनीताल जिले के 60 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराने जा रहा है। चार रूटों पर शुरू होने जा रही यात्रा का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिक स्वयं उपस्थित होकर या डाक के जरिये मांगे गए दस्तावेज भेज कर आवेदन कर सकते हैं।

जिला पर्यटन अधिकारी बृजेश पांडे ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत भ्रमण कराया जाएगा। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद ने वर्ष 2022-23 व 2023-24 में दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत चार रूटों पर यात्रा प्रस्तावित की है। उन्होंने बताया कि यात्रा नैनीताल से गैराड़, गोलू, बागेश्वर बैजनाथ, गंगोलीहाट, जागेश्वर होते हुए वापस नैनीताल तथा नैनीताल से कालेश्वर बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग होते हुए वापस नैनीताल एवं नैनीताल से ऋषिकेश, उत्तरकाशी, ऋषिकेश होते हुए नैनीताल एव नैनीताल से गैराड़ गोलू, बागेश्वर, कालीमठ, कौसानी होते वापस नैनीताल में यात्रा सम्पन्न होगी। इच्छुक वरिष्ठ नागरिक उपरोक्त चार में से किसी भी एक यात्रा का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने बताया, दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना यात्रा के लिए इच्छुक 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक अपना नाम, उम्र, ग्राम, पोस्ट ऑफिस, तहसील, मेडिकल फिटनेस, आधार कार्ड, आयु सम्बन्धित प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र के साथ ही प्रथम बार यात्रा एवं आयकर देय सीमा के अंतर्गत नहीं आता है आदि निम्न दस्तावेजो की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां प्रारूप के साथ उपरोक्त यात्रा स्थलों में किसी एक को अंकित करते हुए अपना आवेदन पत्र जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय नैनीताल में स्वयं अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालय को उपलब्ध करा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here