हल्द्वानी, डीडीसी। देर रात बरसात में रामपुर रोड पर भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी सवार किराएदार और मकान मालिक की मौत हो गई। हादसे में ट्रक भी पलट गया और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
तेज बारिश की वजह से हुआ हादसा
बताया जाता है कि सिद्धार्थ सिटी देवलचौड़ खाम निवासी नितिन शर्मा (28) पुत्र हरी प्रकाश अपने एक दोस्त सौरभ (26) पुत्र सुरेश जोशी निवासी सिद्धार्थ सिटी कॉलोनी देवलचौड़ खाम के साथ रामपुर रोड से गुजर रहा था। दोनों देवलचौड़ की ओर से अपने घर की ओर जा रहे थे। वाक्या रात करीब साढ़े 9 बजे का है और उस वक्त बारिश बेहद तेज हो रही थी।
एक की मौके पर मौत, दूसरे ने रास्ते मे दम तोड़ा
बताते हैं कि स्कूटी सवार दोनों युवक अभी रामपुर रोड स्थित नेक्सा शोरूम के पास पहुंचे थे कि ट्रक की चपेट में आ गए। इस भीषण हादसे में स्कूटी सवार नितिन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी भी मौत गई।
सुबह होगा पोस्टमार्टम
दोनों को एसआई संजीत राठौर व एसआई मनोज यादव ने मोर्चरी पहुंचाया। सुबह दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस घटना में ट्रक पलट गया और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।