रुद्रपुर, डीडीसी। शहर के सबसे संवेदनशील थानों में से एक ट्रांजिट कैंप एक बार फिर बेखौफ बदमाशों की दखल से दहल गया। बदमाशों ने सरेराह एक युवक को गोली मार दी और बड़ी आसानी से उसकी बाइक लूट कर फरार हो गए। अब लकीर पीट रही पुलिस जल्द लुटेरों को गिरफ्तार करने का दंभ भर रही है। देर रात एसपी सिटी और डीएसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायल से जानकारी ली।
बिलासपुर के डिबडिबा सोढ़ी कॉलोनी निवासी अखिल ई रिक्शा चालक है। 6 दिन पहले वह साथी ई रिक्शा चालक के साथ अपनी रिक्शा की स्टेफनी लेकर रुद्रपुर गया था। बीती सोमवार शाम को साथी चालक ने उसे स्टेफनी के रुपए देने के लिए ट्रांजिट कैंप सिडकुल ढाल के पास बुलाया था। अभी वह पैसे लेकर सिडकुल ढाल से कुछ आगे पहुंचा था कि तभी बाइक सवार तीन युवकों ने उसे धक्का दे दिया और बाइक छीनने की कोशिश करने लगे। जब बात नही बनी तो एक बदमाश ने कमर से तमंचा निकाला और फायर झोंक दिया, लेकिन फायर मिस हो गया। इसके बाद दूसरा फायर झोंक दिया। इस दफा गोली चली और पैर में जा लगी। शोर होने के बाद बदमाशों ने बाइक लूटी और फरार हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसएसपी डीएस कुंवर, एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, सीओ सिटी अमित कुमार, थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप ललित मोहन जोशी टीम के साथ पहुंचे और घायल अखिल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसएसपी ने बताया कि सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

