– उमेश पाल की हत्या में वॉन्टेड शाइस्ता पर है 50 हजार का इनाम

नई दिल्‍ली, डीडीसी : माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसकी पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन (Atiq Ahmed wife Shaista) की तस्‍वीर पहली बार सामने आई है। शाइस्‍ता परवीन उमेश पाल हत्‍याकांड में आरोपी है और उस पर 50 हजार रुपए का इनाम है। उसकी तलाश में प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही है। दरअसल यह पहली तस्‍वीर है जिसमें शाइस्‍ता ओर अतीक अहमद साथ में हैं। अभी तक शाइस्‍ता जब भी सामने आई थी, वह नकाब में होती थी और उसका चेहरा सामने नहीं आया था। ऐसे आरोप हैं कि शाइस्‍ता परवीन ने उमेश पाल हत्‍याकांड में इनामी साबिर के साथ मुलाकात की थी। साबिर ने ही उमेश पाल के गनर को गोली मारी थी।

पुलिस की मानें तो प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके 2 सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद और राघवेंद्र की गोली मार कर हत्‍या कर दी गई थी। इस केस में उमेश पाल की पत्‍नी जया ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन, 2 बेटों, कुछ नामजद और 9 अन्‍य लोगों पर केस दर्ज कराया था।

शाइस्‍ता को लेकर यूपी पुलिस ने उत्‍तर प्रदेश के कई स्‍थानों पर छापेमारी की है। इसके साथ ही दिल्‍ली, पश्चिम बंगाल और महाराष्‍ट्र में भी पुलिस ने लोगों से पूछताछ की है। पुलिस को ऐसी आशंका थी कि वह अपने पति के अंतिम दर्शन करने के लिए जरूर आएगी, लेकिन वह नहीं आई।

एक पुलिस कांस्टेबल के परिवार में जन्मी और पली-बढ़ी परवीन को अब भगोड़ा घोषित किया गया है, जिसके सिर पर नकद इनाम है। बताया जा रहा है कि परवीन अपने वकीलों के साथ संपर्क में हैं। वह खुद को और अपने परिवार को पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट सहित विभिन्न अदालतों में याचिकाएं दायर करवा रही है। ऐसी आशंका है कि वह विदेश भाग गई हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here