– रुदपुर के जगतपुरा में रात हुई दी दहला देनी वाली घटना
रुदपुर, डीडीसी। रुदपुर से रात दिल दहला देने वाली खबर आई। रात तकरीबन 10 बजे रसोई गैस की आग में जलकर पिता और उनके ढाई साल के बेटे की जलकर मौत हो गई। इस हादसे में बगल के कमरे मौजूद बच्चे की मां बाल-बाल बची।
आग भड़की तो वहीं सो रहा था बेटा
आग लगने से युवक केदार और उनके ढाई वर्षीय पुत्र वंश की आग में जलकर मौत हुई है। बताया जाता है कि जब ये हादसा हुआ, उस वक्त केदार सिलेंडर चूल्हे से जोड़ रहा था। तभी अचानक सिलेंडर में आग लगी और केदार चपेट में आ गया। पास ही बेटा सो रहा था और कमरे में भड़की आग ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया।
बदहवास है महिला
ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र के ठाकुर नगर में आग दोनो की मौत के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। दूसरे कमरे में मौजूद महिला किसी तरह बची, जो दो मौतों के सदमे से बदहवास है। सूचना पर पहुंची फायर सर्विस ने आग बुझाई। पुलिस टीम मौके पर है।