– ठाकुरद्वारा में दिनदहाड़े युवक से सनसनी, हाईवे किया जाम

काशीपुर, डीडीसी। उधमसिंगनगर के ठाकुरद्वारा में एक युवक ने दोस्त को फोन कर बुलाया और गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। युवक को दो गोलियां मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इधर, घटना से नाराज लोगों ने काशीपुर चुंगी हाईवे जाम कर दिया। ठाकुरद्वारा पुलिस की तीन टीमें आरोपी की तलाश कर रही है। मृतक एक भाजपा नेता का सहयोगी बताया जा रहा है। पूरी वारदात घटना स्थल के पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है।

रविवार को मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती वार्ड नंबर एक ठाकुरद्वारा निवासी एकोन रायकोटी पुत्र मुकेश को एक युवक ने फोन कर घर से कुछ दूरी पर बुलाया। दोनों एक खोखे पर खड़े बात कर रहे थे, तभी फोन कर बुलाने वाले युवक ने दो फायर झोंक दिए। युवक लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में उसे काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल के दो डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। युवक की कमर में दो गोलियां दागी गई है। एक गोली युवक के पेट में फंस गई थी। हत्यारोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज से ठाकुरद्वारा के ही फसियापुर निवासी के रूप में हुई है। जिसकी ठाकुरद्वारा पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

सूचना पर ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। जहां उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और आरोपी की जल्द से जल्द से गिरफ्तारी करवाने का आश्वासन दिया। ठाकुरद्वारा कोतवाल विजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आपस में दोस्त है। सीसीटीवी फुटेज में दोनों एक खोखे पर बात करते दिख रहे हैं। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। आरोपी की धरपकड़ के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here